आगरा: फतेहपुरसीकरी कस्बे की कोऑपरेटिव बैंक की शाखा में मंगलवार की सुबह संविदाकर्मी ने फंदे पर लटक कर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कस्बे की कोऑपरेटिव बैंक की शाखा में तैनात संविदा कर्मी लक्ष्मण पुत्र कल्याण सिंह निवासी ग्राम नगला कोरई का रहने वाला था। वह सुबह नौ बजे प्रतिदिन की तरह बैंक में आ गया। बैंक खोलकर अंदर से शटर का ताला बंद कर लिया। शाखा में छत में लगे कुंडे से मफलर बांधकर फंदे पर लटक गया।
घटना की जानकारी अन्य बैंक कर्मियों के पहुंचने पर हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शटर को तोड़कर संविदा कर्मी लक्ष्मण का शव कुंदा से उतारा। संविदाकर्मी ने ये कदम क्यों उठाया स्पष्ट नहीं हो सका है।
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- राधे-राधे के जयकारों से गूँजा आगरा का बल्केश्वर क्षेत्र, 3100+ माता-बहनों ने मंगल कलश यात्रा में शामिल होकर लिया पुण्य-लाभ - August 21, 2025
- YURIWOORI: Premium Korean Skincare Now in India - August 21, 2025
- नोरा फतेही जैसी दिखे बीवी, इसलिए 3-3 घंटे एक्सरसाइज करने को मजबूर करता है पति, मामला पहुंचा थाने - August 21, 2025