Agra News: जिला अस्पताल में चरमराई सफाई व्यवस्था, 4 महीने से नही मिला कर्मचारियों को वेतन

स्थानीय समाचार

आगरा। जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था बदहाल हो गई है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि करीब 15 सफाई कर्मचारियों ने काम ठप कर दिया, जिससे मरीजों और तीमारदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें पिछले चार महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिसके कारण उनके सामने रोजी-रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है।

जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था का ठेका ऑल ग्लोबल सर्विस नामक निजी कंपनी के पास है। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन और सरकार की ओर से भुगतान समय पर किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद कंपनी उनके वेतन का भुगतान नहीं कर रही है। कर्मचारियों का यह भी आरोप है कि कंपनी सरकार से पीएफ की राशि तो ले रही है, लेकिन वह कर्मचारियों के खातों में जमा नहीं की जा रही है।

मामले को लेकर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. राजेंद्र अरोड़ा ने भी कंपनी के रवैये पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को लेकर कंपनी मनमानी कर रही है। कई बार कर्मचारियों को समय पर वेतन देने के निर्देश दिए गए, लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं हुआ। सीएमएस ने बताया कि अस्पताल प्रशासन की ओर से कंपनी से सफाई कर्मचारियों के पीएफ सर्टिफिकेट भी मांगे गए हैं, जो अब तक उपलब्ध नहीं कराए गए हैं।

सीएमएस ने यह भी स्वीकार किया कि सफाई व्यवस्था में लापरवाही को लेकर कंपनी पर कई बार जुर्माना लगाया जा चुका है, इसके बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। सफाई कर्मचारियों के काम बंद करने से वार्ड, ओपीडी, शौचालय और अन्य स्थानों पर गंदगी बढ़ने लगी है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।

मरीजों और उनके परिजनों का कहना है कि अस्पताल में इलाज के साथ-साथ साफ-सफाई बेहद जरूरी है, लेकिन कंपनी की लापरवाही और कर्मचारियों की अनदेखी का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। अब बड़ा सवाल यह है कि जब खुद प्रशासन कंपनी की कार्यशैली पर सवाल उठा रहा है, तो आखिर कब तक यह अव्यवस्था चलेगी और सफाई कर्मचारियों को उनका हक कब मिलेगा।

Dr. Bhanu Pratap Singh