आगरा। युवती ने जिम ट्रेनर से थोड़ी बात क्या कर ली, उसने उसे ईजी कैच समझ लिया था। उसने जिम में ही छेड़छाड़ की तो युवती ने सबक सिखाने के लिए उसके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
जिम में युवती से की छेड़छाड़ तो हरीपर्वत पुलिस ने दर्ज किया केस
मामला खंदारी स्थित गोल्ड जिम का है। यहां जिम ट्रेनर मनी नाटियाल ने जिम करने आई लड़की से छेड़छाड़ कर दी। युवती ने बताया कि ट्रेनर ने उसे डायट प्लान बनाने को बुलाया और फिर उसे अश्लील हरकत करने लगा। वह जान बचाकर भागकर आई और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया।
घरों को बर्बाद करने में माहिर है जिम ट्रेनर
जिम ट्रेनर का यह कोई पहला मामला नहीं है। पहले भी जिम ट्रेनर सुर्खियों में रह चुके हैं। वह घरों को बर्बाद करने में माहिर है। एक चिकित्सक के परिवार में रार भी जिम ट्रेनर ने कराई थी। चिकित्सक ने जिम ट्रेनर को मारने की सुपारी तक दे दी थी। लोहामंडी से एक माननीय की परिवार की लड़की को लेकर जिम ट्रेनर भाग गया था। इस मामले में काफी बवाल हो हुआ था। एक लड़की ने पूर्व में खंदारी की एक जिम के ट्रेनर पर शोषण का आरोप लगाया था।
- महिला के भेष में फरारी काट रहा था दुष्कर्म आरोपी, धौलपुर पुलिस ने वृंदावन से दबोचा, 10 हजार का इनाम था घोषित - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025