किरावली। थाना अछनेरा के गांव सहाई में दबंग युवकों ने एक दलित महिला को बीच सड़क पर डालकर चप्पलों से पीटा। आरोप है कि मारपीट के दौरान महिला के कपड़े फाड़ डाले और जाति सूचक गालियां दीं। मामले की सूचना मिलने पर पीआरबी एवं अछनेरा पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल महिला व उसके पति को एंबुलेंस की मदद से अछनेरा सीएचसी लाया गया।
आरोप है कि मामले के 24 घंटे बाद भी मुकद्दमा दर्ज नहीं हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार अछनेरा के गांव सहाई निवासी 30 वर्षीय राधा पत्नी श्यामवीर उम्र को दबंगों ने बीच सड़क पर लिटाकर चपल्लों से बुरी तरह मारा पीटा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस संबंध में थाना अछनेरा पुलिस ने पीड़िता के पति और मारपीट करने वालों में से एक युवक को हिरासत में ले लिया है। वहीं पीड़िता ने थाने में सोमवार को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। उसका आरोप है कि उसके साथ गांव सहाई के रहने वाले संजू, टोनी, विनय, सुरेश एवं उनकी घर की महिलाओं ने बुरी तरह चप्पलों से मारपीट की है। मारपीट के दौरान दुपट्टा खींचते हुए ये लोग नाक की लोंग, कान के कुंडल व उसका मोबाइल भी छीनकर ले गये हैं। साथ ही जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित महिला ने आरोप है कि जब इस घटना के संबंध में उसके पति थाने में शिकायत लेकर गए तो पुलिस ने उल्टा उसके पति को ही पकड़कर थाने में बैठा लिया।
दबंग एवं पुलिस बना रही राजीनामा का दबाव
पीड़िता ने बताया कि गांव के दबंग लोग राजीनामा का दबाव बना रहे हैं। उसे उसके घर से नहीं निकलने दे रहे हैं। वहीं पुलिस पर आरोप लगाते हुए पीड़िता ने बताया कि पुलिस भी राजीनामा का दबाब बना रही है।
प्रभारी विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि दोनों पक्षों में एक दो दिन पहले झगड़ा हुआ था। दोनों पक्षों के लोग थाने आए थे। दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति को 151 में पाबंद किया गया है। वीडियो आज प्रसारित होने पर मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है। वीडियो की सत्यता पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।
एसीपी अछनेरा गौरव सिंह ने बताया कि, मेरे संज्ञान में मामला नहीं है। दोनों पक्षों में किस मामले में विवाद हुआ जांच करके कार्यवाही की जाएगी।
- Agra News: जिलाधिकारी की पहल पर सदर पुलिस ने पकड़ा फर्जी बैनामे कराने वाला गिरोह, चार दबोचे, दो अन्य की तलाश - January 21, 2025
- Agra News: किरावली एसडीएम प्रकरण में नौ महिलाओं सहित 14 लोगों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज - January 21, 2025
- Agra News: बहन को करता था सर्राफा कारोबारी परेशान इसलिए मारी गोली, दोनो आरोपी पुलिस ने पकड़े - January 21, 2025