Agra News: जीआरपी आगरा कैंट को बड़ी सफलता, लाखों के गांजे के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ़्तार

Crime

आगरा: जीआरपी आगरा कैंट को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जीआरपी आगरा कैंट तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है। जीआरपी आगरा कैंट ने गांजा तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।

पूरा मामला जीआरपी आगरा कैंट से जुड़ा हुआ है। आपको बताते चलें कि ट्रेनों के माध्यम से गांजा तस्कर गांजे की तस्करी करने में लगे हुए हैं। ट्रेनों से गांजे की तस्करी करने का एक बहुत बड़ा नेटवर्क है। यह सभी गांजा तस्कर विशाखापटनम से गाँजा लाकर देश के अन्य राज्यों में सप्लाई करते हैं। गांजा तस्कर नेटवर्क को तोड़ने में जुटी जीआरपी आगरा कैंट को मुखबिर खास से सूचना मिली कि तीन लोग चलती ट्रेन से ईदगाह रेलवे पुल के नीचे उतरे हैं। उनके पास भारी मात्रा में गांजा है।

जीआरपी आगरा कैंट प्रभारी ने तुरंत आगरा कैंट पर चेकिंग में लगी टीम को निर्देशित किया। जीआरपी और आरपीएफ चेकिंग टीम तुरंत एक्टिव हुई और मुखबिर खास के बताए स्थान की घेराबंदी की और तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया जिनके पास तीन बड़े बैग थे। जीआरपी आगरा कैट ने तीनों बैगों की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। जीआरपी आगरा कैंट ने तुरंत तीनों गांजा तस्करों को हिरासत में लिया और कानूनी कार्रवाई करना शुरू कर दिया।

सीओ जीआरपी नजमुल हक नकवी ने बताया कि आगरा कैंट पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम चेकिंग में जुटी हुई थी तभी मुखबिर खास से गांजा तस्करों की सूचना मिली थी। सूचना पर तुरंत कार्रवाई की गई तो पुल के नीचे से संदिग्ध अवस्था में बैठे तीन युवक मिले। उनकी तलाशी दी गई तो उनके बैग से गांजा बराबर हुआ। गांजा लगभग 22 किलो से ज्यादा है। गांजा तस्कर इस गंजे की सप्लाई अलीगढ़ में करने वाले थे। तीनों तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम देकर न्यायालय भेज दिया गया है। इस पूरे नेटवर्क को तोड़ने के लिए गांजा तस्करों की धरपकड़ की जा रही है।

Dr. Bhanu Pratap Singh