आगरा के सदर थाने की सीओडी चौकी पर प्राइवेट व्यक्ति के जनसुनवाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। शिकायतकर्ता ने जब पुलिस से जवाब मांगा तो एक्स हैंडल पर जवाब दिया गया कि वह चौकी का सफाईकर्मी है।
एक्स पर वीडियो व फोटो पोस्ट करके इसकी शिकायत की गई तो डीसीपी सिटी के एक्स हैंडल से बताया गया कि व्यक्ति सफाई कर्मी है। जनसुनवाई नहीं कर रहा था। वहीं जिसे सफाईकर्मी बताया गया है उसे भाजपा का नेता बताया जा रहा है। उसके फोटो होर्डिंग्स में भी हैं।
शिकायतकर्ता ने पुलिस के जवाब के बाद एक्स पर फिर शिकायत की है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सीओडी चौकी पर बाहरी लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। शिकायतकर्ता का कहना है कि फोटो में दिख रही महिला के बयान दर्ज किए जाने चाहिए थे। वह महिला ही बता सकती थी कि चौकी पर शिकायत लेकर गई तो सुनवाई किसने की थी।
सामने कुर्सी पर बैठा व्यक्ति उससे क्या पूछ रहा था। महिला के बयान लिए जाते तो हकीकत सामने आ जाती। सोशल मीडिया पर उस व्यक्ति का फोटो, नाम सहित वायरल हो रहा है जिसे पुलिस ने शिकायत के बाद सफाईकर्मी बता दिया।
- जैन संतों के चातुर्मासिक प्रवचन में करुणा, समर्पण और आत्मिक अनुशासन का संदेश - July 31, 2025
- मालेगांव ब्लास्ट केस: साध्वी प्रज्ञा समेत सभी सातों आरोपी बरी - July 31, 2025
- रिश्ते हुए शर्मसार! कलयुगी पिता नाबालिग बेटी को अपने सामने कपड़े बदलने के लिए करता है मजबूर, विरोध पर करता था मारपीट - July 31, 2025