फतेहपुर सीकरी। यहां के जाजऊ गांव के एक नौजवान की गुजरात के अंकलेश्वर में चेन कुप्पी की कड़ी टूटने से पत्थर के नीचे दबने से मौत हो गई। मृतक का शव शुक्रवार को गांव में आया तो शोक का माहौल पैदा हो गया।
जाजऊ निवासी ओमवीर पुत्र कैलाश राजपूत (उम्र 23 वर्ष) गांव के एक ठेकेदार के साथ गुजरात में मंदिर निर्माण के कार्य में लगा हुआ था। मंदिर के लिए पत्थर ऊपर चढ़ाते समय चेन कुप्पी की कड़ी टूटने से ओमवीर एक बड़े पत्थर के नीचे दब गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
28 फरवरी को मृतक युवक का शव लाये जाते समय बड़ी संख्या में ग्रामीण राजस्थान बॉर्डर के गांव सीकरी चार हिस्सा पर एकत्र हो गए। लोग चाहते थे कि मृतक के दाह संस्कार से पहले ठेकेदार के द्वारा परिवार को सहायता राशि दिए जाने पर फैसला हो।
मृतक ओमवीर के दो भाई हैं और पिता कैलाश राजपूत किसानी का कार्य करते हैं। पूर्व प्रधान राजेश शर्मा उर्फ कालू शर्मा, वर्तमान प्रधान तथा गांव के काफी सभ्रांत लोग मामले को सामाजिक समझौते के द्वारा निपटने में लगे हैं।
- Dental Park Empanelled Under CGHS: Ghaziabad’s Leading Dental Centre Joins Central Government Health Scheme - April 23, 2025
- संवाद 2025 के मंच से व्यक्तिगत जिम्मेदारियों का आह्वान, दिग्गजों ने की अपील - April 23, 2025
- Agra News: आवारा कुत्तों के हमले में घायल हुआ हिरण, वाइल्डलाइफ एसओएस ने इलाज कर वापस जंगल में छोड़ा - April 22, 2025