आगरा: अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मिलकर आज सदर थाने का घेराव किया। नारेबाजी करते हुए सदर थाने में हिंदुवादियों ने प्रवेश किया और फिर सदर थाना अध्यक्ष के चेंबर के सामने धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठने के दौरान ‘संजय जाट को सुरक्षा दो और होतम सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करो’ के नारे लगने लगे। कुछ देर तक यही माहौल चलता रहा। उसके बाद सदर थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने संगठन के दो सदस्यों को वार्ता करने के लिए बुलाया और उनसे उनकी समस्या पूछी।
इस पर उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले होतम सिंह के खिलाफ मुकदमे के लिए प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन फिर भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। होतम सिंह ने महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट की जीभ काटने पर 11 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। सदर थाना अध्यक्ष ने सभी को समझाया और कहा कि इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है।
इस बीच काफी देर तक सदर थाना अध्यक्ष और हिंदूवादियों के बीच वाद-विवाद चलता रहा। हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी पुलिस के अधिकारियों से यही पूछते रहे कि आखिरकार संजय जाट के की जीभ काटने वाले होतम सिंह के खिलाफ आखिरकार एफआईआर दर्ज क्यों नहीं हुई है। उसके खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए। इसके बाद थाना अध्यक्ष ने उन्हें आश्वासत किया कि इस संबंध में उचित कार्रवाई की जाएगी जिस पर हिंदूवादियों का आक्रोश शांत हुआ। हिंदू वादियों ने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो फिर उग्र आंदोलन होगा।
इस पूरे मामले को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट का कहना था कि होतम सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता मारने वाले और मेरी जीभ काटने वाले के लिए 11 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। इस घटना के बाद से वह भयभीत है। होतम सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए वह लगातार कई थानों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हो पाई है। उन्हें अपनी जान का डर है कि कहीं उनकी हत्या ना हो जाए। इस संबंध में पुलिस को
तहरीर दी गई है और पुलिस के अधिकारियों से वार्ता भी हुई है। उनका कहना है कि मामला प्रत्याशी से जुड़ा हुआ है इसीलिए चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वह पुलिस के अधिकारियों का घेराव करेंगे।
इस संबंध में हिंदूवादी संगठन से जुड़े गोपाल सिंह चाहर का कहना था कि कोई हमारे हिंदू देवी देवता को गाली दे और हम उसे जूता नहीं मारे, ऐसा हो नहीं सकता। संगठन के पदाधिकारी ने स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ जो किया वह बिल्कुल ठीक था। पुलिस ने उस युवक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई कर दी जिस पर मामला शांत हो गया लेकिन होतम सिंह ने वीडियो वायरल कर संजय जाट की जीभ काटने पर जो 11 लाख का इनाम घोषित किया है वह एक अपराध है। उससे बड़ा अपराध यह भी है कि पुलिस उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही जिससे आरोपी खुलेआम घूम रहा है। ऐसा लगता है कि सभी लोग चाहते हैं कि संजय जाट की हत्या हो जाए लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। अगर संजय जाट को सुरक्षा के साथ-साथ उसका मुकदमा नहीं लिखा तो प्रशासन से हर लड़ाई लड़ी जाएगी।
- Agra News: घर के अंदर चल रही नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 74 पेटी शराब बरामद; चार गिरफ्तार, चार फरार - January 28, 2026
- सिद्धार्थनगर महोत्सव का भव्य आग़ाज़, सीएम योगी ने दी ₹1,052 करोड़ की विकास सौगात, 229 परियोजनाओं का किया शिलान्यास - January 28, 2026
- Agra News: खंदौली में भीषण हादसा, चार्जिंग के बाद ई-बाइक में विस्फोट से घर में लगी आग, सारा सामान जलकर राख, बाल-बाल बचा परिवार - January 28, 2026