आगरा। शक्ति, बुद्धि और लक्ष्मी स्वरूपा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य कर रहीं लगभग 150 महिलाओं को आज स्मृति चिन्ह व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।
अग्रवाल संगठन रामबाग द्वारा दुर्गा शक्ति सम्मान समारोह का किया गया आयोजन, विभिन्न क्षेत्रों में सेवा व मयूरी और पैट्रोल पम्प पर काम करने वाली 150 महिलाओं को किया सम्मानित
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेश चंद गर्ग, विशिष्ठ अतिथि बीजेपी महानगर अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, राजेश कुमार अग्रवाल, शकुन बंसल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
संगठन अध्यक्ष निशा सिंघल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि बेहतर काम के लिए मिला सम्मान और बेहतर करने की ऊर्जा प्रदान करता है। इसलिए घर में काम कर अपने पति का सहयोग करने वाली महिलाओं से लेकर शिक्षा, सेवा, व्यापार, पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल भरने का काम करने वाली (लवली, पूजा, आरती), मयूरी चलाकर (सुनीता, लक्ष्मी, मीरा, पुष्पा, गीता, विमला) अपने पति का सहयोग करने वाली लगभग 150 महिलाओं को संगठन द्वारा सम्मानित किया गया।
शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही सुखदेवी भदौरिया को सम्मानित करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता ने कहा कि सम्मान अनमोल रत्न है और हमेशा आपको सकारात्मक करने की प्रेणना देता है। इस अवसर पर संगठन की महिलाओं व बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। जिसमें माता रानी के नौ स्वरूप, सियाराम के स्वरूप बनकर पहुंचे बच्चों की प्रस्तुति ने सभी के मन को भक्ति से भर दिया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में सरस्वती वंदना व अंत में राम परिवार के स्वरूपों की आरती प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से लंगड़े की चौकी के महन्त गोपी गुरु, अरुणा, अनुष्का, प्रीति, अलका, माला, रमा, रिंकी, चंचल, लता, शशि, रेखा, पूजा, ममता, चंचल, अंजली, ज्ह्नावी, गुंजन, शिवानी, स्वाती, रेनू, गीता, सोनिया, शकुन्तला, नेहा पिंकी, शैफाली, शालू, सुनीता, आरती कीर्ति, ग्रीष्मा, वर्षा आदि उपस्थित थीं।
- यूजीसी नियम वापस लें या मुझे इच्छामृत्यु दें..स्वामी परमहंस आचार्य ने पीएम मोदी को पत्र लिख की भावुक और तीखी अपील - January 27, 2026
- 20 साल का इंतजार खत्म: भारत-यूरोपीय संघ के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर मुहर, निर्यातकों की चमकेगी किस्मत - January 27, 2026
- UGC के नए नियमों पर ‘सवर्ण’ आक्रोश, रायबरेली में सांसदों को भेजी गईं चूड़ियां, संभल में काली पट्टी बांध निकली बाइक रैली - January 27, 2026