आगरा। कुष्ठ रोग से पीड़ित मरीजों को समाज में फैली गलत अवधारणाओं और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता है। वर्तमान समय में भी हमारे समाज में एक बहुत बड़ा वर्ग ऐसा है, जो छुआ-छूत और भेद भाव के दंश को झेलता है। ऐसे ही पीड़ितों और वंचितों के लिए दिव्य प्रेम सेवा मिशन, हरिद्वार पिछले 25 सालों से काम कर रहा है।
दिव्य प्रेम सेवा मिशन के सेवा कार्यो के विस्तार की दृष्टि से आज संजयप्लेस स्थित पीएल पैलेस में मिशन की आगरा ईकाई की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए दिव्य प्रेम सेवा मिशन के कार्यकारी अध्यक्ष संजय चतुर्वेदी ने बताया कि हरिद्वार के चंडी घाट पर स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन देशभर के कुष्ठ रोगियों का इलाज करता है। कुष्ठ रोग से पीड़ित मरीजों को समाज में फैली गलत अवधारणाओं और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता है। वर्तमान में समाज में एक बहुत बड़ा वर्ग ऐसा भी है, जो छुआ-छूत और भेद भाव के दंश को झेलता है। ऐसे ही पीड़ितों और वंचितों के लिए डॉ. आशीष गौतम ने 25 वर्ष पूर्व दिव्य प्रेम सेवा मिशन की स्थापना की और आज पूरे देश में 25 हजार लोग मिशन से जुडें हैं।
बैठक में उपस्थित सीए संजीव माहेश्वरी ने बताया कि दिव्य प्रेम सेवा मिशन 350 बच्चों को 12वीं तक की शिक्षा देने के बाद अन्य दूसरे कोर्स भी करवाकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ रहा है। मिशन के सेवा कार्यो से आगरा के प्रबुद्ध नागरिकों को जोड़ने और मिशन के सेवा कार्यो से अवगत कराने के लिए आगामी जनवरी माह में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के संयोजक मनीष अग्रवाल रावी ने बताया कि दिव्य प्रेम सेवा मिशन का उद्देश्य कुष्ठ रोगियों की सेवा और उनके बच्चों को पढ़ा लिखा कर अच्छा जीवन देना है। इसी को निरंतरता देने के लिए जनवरी में आयोजित कार्यक्रम में नगर के प्रबुद्धों और आम नागरिकों को जोड़ने के लिए बैठक का आयोजन किया गया और योजना बनायी गयी। उद्यमी सोम कुमार मित्तल ने बताया कि दिव्य प्रेम सेवा मिशन से आगरा के लोग जुड़ रहे हैं और आगामी दिनों में कुष्ठ रोगियों की सेवा के लिए आगरा में एक केंद्र भी बनाया जाएगा।
बैठक में सीए उमेश गर्ग, अमित ग्वाला, राहुल जोशी, गोविंद, विनायक, दीप, उज्जवल, कपिल टंडन, अवधेश, आशीष आदि उपस्थित रहे। संचालन ललित शर्मा ने किया।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- फ़िल्म इमरजेंसी के लिए कंगना रनौत को अधिवक्ता ने भेजा बधाई संदेश - January 18, 2025
- Agra News: वाहन लूटने वाले गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार, कार और दो तमंचे मिले - January 18, 2025
- Agra News: छठवीं बार अस्पताल में भर्ती कराए गए किसान नेता चाहर, सीडीओ ऑफिस पर किसानों का धरना जारी - January 18, 2025