आगरा। थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र से एक दुल्हन शादी के महज कुछ घंटों बाद ही अपने परिजनों के साथ नकदी और कीमती सामान लेकर फरार हो गई। पीड़ित दूल्हे ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सीकरी कस्बे के रहने वाले एक युवक ने थाना सीकरी में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया कि उसका विवाह 20 अप्रैल को वाराणसी के थाना चंदौली स्थित ग्राम मटियाल निवासी माला पुत्री बहादुर राम के साथ हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ था।
विवाह की रस्मों के दौरान माला की मां, भाई विजय और बिचौलिया जितेंद्र सिंह भी मौजूद थे, वहीं दूल्हे के परिजन भी खुशी-खुशी सभी रस्मों में शामिल हुए थे। शादी की सभी रस्में शांतिपूर्वक संपन्न हुईं। रात करीब 9:30 बजे वह अपने बनारसी रिश्तेदारों के लिए बाजार से खाना लेने गया था।
इसी दौरान दुल्हन माला, उसका भाई विजय और बिचौलिया जितेंद्र सिंह ने मौका पाकर घर में रखे 60 हजार रुपये की नकदी और कीमती कपड़ों पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गए। जब परिजनों को इस घटना की जानकारी हुई, तो उन्होंने दुल्हन की मां को रोकने की कोशिश की। लेकिन दुल्हन की मां ने कथित तौर पर पागलपन की हरकतें करना शुरू कर दिया और इसी अफरा-तफरी का फायदा उठाकर वह भी मौके से निकल गई।
पीड़ित दूल्हे ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
- Centre for Sight and Milind Soman Urge India to Prioritize Eye Health on World Senior Citizen’s Day - August 21, 2025
- जन्माष्टमी के अवसर पर सूरत के नेहल और तुषार देसाई परिवार ने भगवान द्वारकाधीश को वाघा और श्रृंगार अर्पित किया - August 21, 2025
- Causes of cardiovascular disease and how to prevent – By Dr Nityanad Tripathi - August 21, 2025