आगरा। थाना शमसाबाद क्षेत्र में बाईपास रोड पर मंगलवार की सुबह एक चलती आई-10 कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। कार में सवार चार लोग समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आए।
खबरों के अनुसार, कार में सवार आगरा निवासी शिक्षक दिनेश शर्मा अपने तीन साथियों के साथ स्कूल जा रहे थे। शमसाबाद क्रॉस करने के बाद अचानक कार से जलने की तेज़ गंध आने लगी और भीतर धुआं भरने लगा।
यह देख दिनेश शर्मा ने तुरंत गाड़ी को सड़क किनारे रोका और सभी सवारों को बाहर निकाल लिया। कार में चार लोग सवार थे।
आग इतनी तेज़ थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी कार धू-धू कर जल उठी। लपटें देखकर यातायात भी कुछ समय के लिए ठप हो गया। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जब तक दमकल मौके पर पहुंची, कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
- वेदों से लेकर रामचरितमानस तक, दिल्ली में गूंजा मुरारी बापू का संदेश - January 28, 2026
- शंकराचार्य के बिना स्नान किए लौटने पर सियासी उबाल: अखिलेश बोले- सत्ता के अहंकार ने सनातन परंपरा को पहुंचाई ठेस - January 28, 2026
- आगरा अग्निकांड: सत्तौ लाला फूड कोर्ट पहुंचे कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, पीड़ित व्यापारी को दिलाया मदद का भरोसा - January 28, 2026