इस महीने लगभग 5 बेजुबानों के ऊपर डाला गया है तेजाब
सभी जले हुए बेजुबान स्वान एक ही थाना क्षेत्र के
3 का इलाज कैस्पर होम में जारी लगभग 2 की हो चुकी है मृत्यु
आगरा के थाना नाई की मंडी क्षेत्र के सदर भट्टी की घटना
पशु प्रेमियों ने बनाया पुलिस कार्यवाही का मन
आगरा, मोहब्बत की नगरी, आजकल बेजुबानों की चीखों से गूंज रही है। पिछले कुछ हफ्तों से शहर में आवारा कुत्तों पर क्रूरता की घटनाएँ लगातार सामने आ रही हैं। हद तो तब हो गई जब आगरा के नाई की मंडी थाना क्षेत्र के सदर भट्टी में तो जैसे मानो इन निर्दोष प्राणियों पर अत्याचार का बोलबाला हो गया हो। इस महीने ही पाँच ऐसे मामले सामने आए हैं जहां कुत्तों को तेजाब से बुरी तरह जलाया गया है। जिनमे 02 की मौत हो चुकी है व 03 का इलाज जारी है
कैस्पर होम जैसी संस्थाओं को लगातार इस तरह के मामले मिल रहे हैं। कैस्पर होम की संचालिका और पशु प्रेमियों का कहना है कि यह बेहद दुखद और चिंताजनक स्थिति है। एक ओर जहां इंसानों में मानवीय संवेदनाओं का अभाव साफ दिख रहा है, वहीं दूसरी ओर कानून व्यवस्था भी इस मामले में नाकाम साबित हो रही है। कभी कभी इन मामलों में सीसीटीवी कैमरों के अभाव में पुलिस के लिए आरोपी को पकड़ना मुश्किल हो जाता है।
पशु क्रूरता की यह घटना न केवल उदाहरण है बल्कि यह समाज के लिए भी एक बड़ा खतरा है। तेजाब फेंकने वाला शख्स बेखौफ घूम रहा है, यह बताता है कि कानून का कितना कम सम्मान किया जा रहा है। स्थानीय लोगों से अपील की जाती है कि अगर उन्हें इस घटना के बारे में कोई भी जानकारी हो तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें। साथ ही, यह भी अपील की जाती है कि जानवरों के साथ क्रूरता न करें और उन्हें प्यार और सम्मान दें।
-up18News
- अखिल भारतीय कुलश्रेष्ठ महासभा की युवा शाखा का गठन, मनोज राजू अध्यक्ष और अंकुर कुलश्रेष्ठ बने महासचिव - October 15, 2024
- गायत्री पब्लिक स्कूल में लोधी समाज ने भरी हुंकार, 484 का सम्मान, इंजीनियरों की तिकड़ी ने किया ऐसा कार्यक्रम कि बन गया नया इतिहास - October 15, 2024
- Agra News: चांदनी रात में करना है ताज का दीदार तो आज ही कर लें दीदार का समय बुक, अधिकाश स्लॉट बुक - October 15, 2024