आगरा: इस बार लोकसभा चुनाव में आगरा जिले की दोनों सीटों पर इतिहास रचा गया है यह किसी के चेहरे पर खुशी दे रहा है तो किसी को मायूसी तो किसी को इसी बात का गम है कि वह अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए। 18वीं लोकसभा चुनाव में कम मतदान ने हर किसी को चिंतित कर दिया था। दोनों लोकसभा सीट में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टी के प्रत्याशियों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी मिलाकर 20 प्रत्याशी चुनावी अखाड़े में थे। जिसमें से 16 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। इसमें सबसे अधिक झटका तो बसपा को लगा है दूसरे नंबर पर आगरा जिले में रहने वाली बसपा दलितों की राजधानी में ही दूसरे नंबर के पायदान से खिसक कर तीसरी पायदान पर आ गई।
आगरा लोकसभा सीट में 11 प्रत्याशी और सीकरी में नौ प्रत्याशी मैदान में थे। सात मई को दोनों लोकसभा में 21.49 लाख मतदाताओं ने मतदान किया। आगरा में 11.20 लाख मतदाता शामिल हैं। निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार कुल मतदाता का एक गुणा छह भाग जमानत बचाने के लिए चाहिए। इस तरह से आगरा लोकसभा सीट में 1.86 लाख जमानत बचाने के लिए वोट की जरूरत थी। भाजपा प्रत्याशी बघेल और हारे प्रत्याशी सपा के सुरेश चंद कर्दम मानक से आगे रहे।
आगरा लोकसभा सीट पर जमानत जब्त प्रत्याशी:-
बसपा से प्रत्याशी पूजा अमरोही 176474
पीपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया के आराम सिंह 4143
भारतीय किसान परिवर्तन दल के कुलदीप कुमार को 2002 मत मिले
आईएनडी के महेंद्र सिंह को 1785 वोट मिले
आईएनडी की पूजा को 1370 वोट मिले
बीएमजीपी के सर्विस कुमार को 1133 वोट मिले
निर्दलीय हसनूराम अंबेडकर को 933 वोट मिले
लोकप्रिय राष्ट्रवादी पार्टी के जितेंद्र गौतम को 782 वोट मिले
आदर्श समाज पार्टी के चंद्रपाल को 643 वोट मिले
नोट का बटन 7014 लोगों ने दबाया
इसी तरह से फतेहपुर सीकरी में 1.71 लाख वोट जमानत बचाने के लिए चाहिए थे। भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर और हारे प्रत्याशी कांग्रेस के रामनाथ सिकरवार मानक से ऊपर रहे। बसपा प्रत्याशी राम निवास शर्मा सहित सात प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई।
फतेहपुर सीकरी लोकसभा में इनकी हुई जमानत जब्त:-
बसपा के रामनिवास शर्मा को मिले 120539 वोट
निर्दलीय रामेश्वर सिंह को मिले 48606 वोट
निर्दलीय कल्लन कुमार को मिले 3463 वोट
शोषित समाज पार्टी के होतम सिंह को मिले 1810 वोट
निर्दलीय गिर्राज सिंह को मिले 1564 वोट
भारतीय मजदूर जनता पार्टी संगीता तोमर को मिले 1433 वोट
राष्ट्रीय जनसंचार दल के वेद प्रकाश को मिले 1038
7793 लोगों ने दबाया नोटा
- Agra News: महाकुम्भ मेले में रेलवे ने तीन लाख श्रद्धालुओं को दी स्वास्थ्य सेवाएं, स्टेशनों पर बनाए थे पीएचसी और आब्जर्वेशन रूम - March 13, 2025
- यूपी में गोल्डन गुजिया बनी चर्चा का विषय, एक पीस की कीमत 13 सौ रुपये, देखने वालों का लगा तांता - March 13, 2025
- Agra News: मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा, स्टेट हाईवे किया जाम - March 13, 2025