Agra, Uttar Pradesh, India. उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए आगरा खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन- 2020 की मतगणना प्रातः आठ बजे से शुरू हो गई है। फिरोजाबाद रोड स्थित मंडी परिषद में मतगणना चल रही है। दोनों निर्वाचनों की मतगणना अलग-अलग पण्डालों में निर्धारित 14-14 टेबलों पर की जा रही है प्रत्येक टेबॉल पर 05-05 मतगणना कर्मी नियुक्त हैं। मतगणना शुरू होते ही सभी प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन बढ़ गई है। समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के लिए तो यह चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल है।
आगरा मंडल के मंडलायुक्त एवं रिटर्निंग आफिसर अनिल कुमार ने आगरा खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन- 2020 की मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिये सभी सम्बन्धित अधिकारियों को खास निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अपनी-अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निर्वहन कर मतगणना कार्य को निष्पक्षता के साथ पूर्ण करायें।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित आदर्श आचार संहिता का पालन सभी के लिये आवश्यक है। मतगणना पण्डाल में मोबाइल फोन/कैमरा/वीडियो कैमरा एवं अन्य इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस, माचिस, सिगरेट, बीड़ी तथा पानी की बोतल प्रतिबन्धित है। पुलिस वालों ने सघन चेकिंग के बाद ही मतगणना स्थल पर लोगों को जाने दिया।
चित्र परिचयः मतगणना से पूर्व अधिकारियों को निर्देश देते मंजलायुक्त अनिल कुमार।
- “एक पेड़ माँ के नाम” — जयपुरिया कॉलोनी आगरा में सिंहवाहिनी संस्था ने किया वृक्षारोपण का भावपूर्ण आयोजन - July 19, 2025
- ब्रजभाषा काव्य मंच ने आगरा में पूर्वजों की स्मृति में लगाए पौधे, प्रकृति रक्षा का संकल्प - July 17, 2025
- अजय कुमार को भारतीय जाटव समाज का उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया - July 17, 2025