आगरा। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत और बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले को 17 नई एम्बुलेंस दी हैं। जनपद को कुल 48 नई एम्बुलेंस मिलना प्रस्तावित है, जिनका रिप्लेसमेंट पुरानी एम्बुलेंस से किया जाएगा। पुरानी एंबुलेंस की जगह नई एंबुलेंस संचालित होने से मरीजों को कम समय में मिल सकेंगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने रायबरेली से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए 100 नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। जनपद हेतु प्रस्तावित 48 एम्बुलेंस में से प्रथम किश्त के रूप में 17 एम्बुलेंस प्राप्त हो गई हैं। जिन्हें जिलाधिकारी कैंप कार्यालय से फील्ड में तैनाती हेतु भेज दिया गया। जल्द ही शेष एम्बुलेंस भी प्राप्त हो जाएंगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 102 एम्बुलेंस आपातकालीन सेवा, जो मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं और बच्चों के लिए परिवहन प्रदान करने पर केंद्रित है। कॉल मिलने के बाद अधिकतम 6 से 7 मिनट के भीतर एम्बुलेंस मरीज तक पहुंच जाएगी। 17 नई एम्बुलेंस मिलने से प्रसूताओं को परिवहन की समस्या नहीं होगी तथा रिस्पॉन्स टाइम भी बेहतर होगा।प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में जुटी हुई है पुरानी एंबुलेंस की जगह नई एंबुलेंस संचालित होने से मरीजों को कम समय में बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सकेगी।
जनपद में 35 एम्बुलेंस 108 सेवा, 44 एम्बुलेंस 102 सेवा तथा 02 एडवांस लाइफ सपोर्ट वाहन कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर डीपीएम कुलदीप भारद्वाज तथा संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025