आगरा विकास प्राधिकरण ने तीन मंजिल इमारत पर लगाई सील, देखें वीडियो

REGIONAL

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. आगरा विकास प्राधिकरण ने तीन मंजिल इमारत को सील कर दिया है। यह इमारत अवैध रूप से बना ली गई थी। यह बात 11 जनवरी, 2024 की दोपहर बाद की है।

थाना सिकंदरा के अंतर्गत पश्चिमपुरी चौराहा के निकट त्यागी मार्केट है इसी के बराबर में एमएस प्लाजा के नाम से तीन मंजिल इमारत है। अवैध निर्माण के चलते इस इमारत को सील कर दिया गया। इमारत सील करने के लिए आगरा विकास प्राधिकरण के इंजीनयर दलबल और पुलिस बल के साथ आए थे। जब इमारत को सील कर दिया गया तो काफी भीड़ एकत्रित हो गई।

आपकी जिंदगी बदलने वाले विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय 10 नेताओं के 10 जादुई विचार’

10 Magical Thoughts & 10 Most Popular Global Leaders : That Can Change Your Life

जब  सील लगाई जा रही थी तो लोग कह रहे थे कि एडीए को कई मंजिल अवैध निर्माण होने के बाद ही सील लगाने की क्यों याद आती है? जब निर्माण होता है तो तब ये क्या करते रहते हैं? वास्तविकता तो यह है कि बिना एडीए कर्मचारियों की मिलीभगत के कोई भी अवैध निर्माण नहीं हो सकता है।

जानकारों ने बताया कि आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ की सख्ती के कारण सील लगानी पड़ रही है। अवैध रूप से बीघों में बन रही आवासीय कॉलोनियों पर भी बुलडोजर चलाया जा रहा है। इसी तरह से अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया जाना चाहिए।

Dr. Bhanu Pratap Singh