आगरा। आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने मंगलवार को लोहामंडी वार्ड के अंतर्गत अमरपुरा के खसरा संख्या 55, 64 मौजा कलवारी बोदला रोड पर लगभग 2300 वर्ग मीटर के क्षेत्र में बनाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया।
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई एडीए के प्रवर्तन दल ने उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा-27(1) के तहत की। इस कार्रवाई में एडीए के जेसीबी मशीनों ने अवैध कॉलोनी के अवैध भवनों और निर्माण सामग्री को जमींदोज कर दिया।
एडीए के अधिकारियों ने बताया कि यह अवैध कॉलोनी बिना अनुमति के बनाई जा रही थी। इस कॉलोनी में सड़क, नाली, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं थीं। ऐसे में इस कॉलोनी को ध्वस्त करना जरूरी था।
गौरतलब है कि आगरा विकास प्राधिकरण अनाधिकृत कॉलोनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। पिछले चार महीने में एडीए ने 40 से ज्यादा अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। एडीए की ओर से अन्य चिन्हित 21 अवैध कॉलोनियों पर भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
- यूपी के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के सेवानिवृत्त शिक्षकों के लिए डॉ. देवी सिंह नरवार ने उठाई आवाज - March 4, 2025
- सनातन के प्रति नकारात्मक व्यवहार के कारण सपा की हार हुई, 2027 के चुनाव में भी होगी करारी हार: CM योगी - March 4, 2025
- Radhe Guru Maa and MLA Prakash Surve Inaugurate a Dialysis Center in Dahisar, Mumbai - March 4, 2025