आगरा। आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने मंगलवार को लोहामंडी वार्ड के अंतर्गत अमरपुरा के खसरा संख्या 55, 64 मौजा कलवारी बोदला रोड पर लगभग 2300 वर्ग मीटर के क्षेत्र में बनाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया।
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई एडीए के प्रवर्तन दल ने उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा-27(1) के तहत की। इस कार्रवाई में एडीए के जेसीबी मशीनों ने अवैध कॉलोनी के अवैध भवनों और निर्माण सामग्री को जमींदोज कर दिया।
एडीए के अधिकारियों ने बताया कि यह अवैध कॉलोनी बिना अनुमति के बनाई जा रही थी। इस कॉलोनी में सड़क, नाली, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं थीं। ऐसे में इस कॉलोनी को ध्वस्त करना जरूरी था।
गौरतलब है कि आगरा विकास प्राधिकरण अनाधिकृत कॉलोनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। पिछले चार महीने में एडीए ने 40 से ज्यादा अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। एडीए की ओर से अन्य चिन्हित 21 अवैध कॉलोनियों पर भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
- आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2026: क्रिकेटर-शिक्षक तपेश शर्मा की नई पारी - October 14, 2025
- सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र मोक्ष धाम आगरा में 7 लाख रुपए में शिव प्रतिमा स्थापित, श्रद्धा और सौहार्द्र का संगम - October 13, 2025
- फतेहपुर सीकरी में फिर जगमगाई सड़कें: पूर्व प्रधान महावीर सिंह वर्मा की पहल से शुरू हुआ स्ट्रीट लाइट सुधार कार्य - October 13, 2025