भूजल संकट से निपटने को आगरा प्रशासन मुस्तैद, केंद्रीय वैज्ञानिकों की टीम तैयार करेगी ग्रामवार वाटर हार्वेस्टिंग प्लान

स्थानीय समाचार

आगरा। जल शक्ति अभियान के अंतर्गत जनपद में जल संरक्षण एवं भूजल पुनर्भरण को सशक्त बनाने के उद्देश्य से विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जल संरक्षण व भूजल रिचार्ज से जुड़े सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में केन्द्रीय भूजल बोर्ड, नई दिल्ली के वैज्ञानिक एवं अधिकारी भी शामिल हुए। केन्द्रीय भूजल बोर्ड के वैज्ञानिकों ने बताया कि जनपद के लिए तैयार की गई भूजल रिचार्ज योजना के तहत ग्रामवार जल संचयन और भूजल पुनर्भरण कार्यों की रूपरेखा तैयार करने हेतु आवश्यक तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि जल संरक्षण से संबंधित जो कार्य अभी अवशेष हैं, उन्हें 31 मार्च 2026 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाए। उन्होंने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्यों की प्रगति सुनिश्चित करने और समयबद्ध तरीके से अभियान के लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जल संरक्षण एवं भूजल पुनर्भरण के कार्यों को प्रभावी रूप से लागू करना भविष्य की जरूरतों को देखते हुए अत्यंत आवश्यक है। इस दिशा में सभी विभाग गंभीरता से कार्य करें, ताकि जनपद में जल संकट की स्थिति से बचाव किया जा सके और भूजल स्तर में सुधार लाया जा सके।

Dr. Bhanu Pratap Singh