दिल्ली में सरकार बनाने के लिए बीजेपी पर आप विधायकों की ख़रीद फ़रोख़्त करने का आरोप लगाने वाली मंत्री आतिशी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नोटिस भेजा है.
हालांकि क्राइम ब्रांच की टीम जब आतिशी के आवास पर पहुंची, तो वो वहां नहीं थीं. ऐसे में कुछ देर इंतज़ार करने के बाद अधिकारियों ने मंत्री आतिशी के ओएसडी को यह नोटिस सौंपा है.
इस बीच आतिशी और राघव चड्ढा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं.
क्या है मामला?
पिछले सप्ताह आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर आरोप लगाया था कि दिल्ली में सरकार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने ये भी कहा था कि आम आदमी पार्टी के सात विधायकों से संपर्क कर, उन्हें 25-25 करोड़ रुपए की पेशकश की गई थी.
इन आरोपों को बीजेपी ने ग़लत बताते हुए आम आदमी पार्टी पर कार्रवाई करने की मांग की थी.
बीजेपी का आक्रामक रुख़
दिल्ली बीजेपी के सचिव हरीश खुराना ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “झूठ बोला है तो उसका जवाब तो देना ही होगा फिर चाहे वो अरविंद केजरीवाल हों या आतिशी हो. अब नहीं चलने वाला कि आप आरोप लगाए और भाग जाएं.”
“जिस तरह से अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाए कि हम लोग आम आदमी पार्टी के विधायकों को ख़रीदना चाहते हैं और लोटस-2 करना चाहते हैं. लोटस-1 में भी आपने यही आरोप लगाए थे.”
“बीजेपी का हर व्यक्ति एक बात पूछ रहा है कि वे कौन से विधायक हैं, जिन्हें बीजेपी ख़रीदना चाहती है. उनके नाम बताइए और बीजेपी के जो व्यक्ति खरीद रहे हैं उनके नाम भी बता दीजिए. अब नहीं चलने वाला. अब आपको नाम बताने होंगे नहीं तो क़ानून का सामना करना होगा.”
बीजेपी प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने कहा, “अरविंद केजरीवाल और उनके गुर्गे सिर्फ़ भ्रष्टाचार ही नहीं करते, भगोड़े भी हो गए हैं… अगर आपके आरोप निराधार नहीं हैं और यदि आपके पास सबूत हैं, तो सबूत दीजिए और पुलिस जांच में सहयोग कीजिए. सभी को बताइए कि कैसे और किस विधायक को लालच दिया जा रहा था.”
-एजेंसी
- IILM Leads with a Commitment to Student Mental Health – Partners with YourDOST for 24/7 Support - August 20, 2025
- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला, गुजरात निवासी आरोपी गिरफ्तार - August 20, 2025
- भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह पर दर्ज होगा धोखाधड़ी का मुकदमा, फ़िल्म में निवेश के नाम पर पैसा लेने का आरोप - August 20, 2025