24 घंटे बाद एक बार फिर कोरोना ने यहां दी दस्तक

24 घंटे बाद एक बार फिर कोरोना ने यहां दी दस्तक

HEALTH REGIONAL

Noida (Uttar Pradesh, India)। जिले में 24 घंटे की राहत के बाद एक बार फिर छह नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। छह मरीजों में चार मरीज एक ही परिवार के है। अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 109 पहुंच गई है। इसमे 56 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। जिले में ठीक होने वाले मरीज 50 प्रतिशत से ऊपर है।

मजिस्ट्रेट तैनात 

प्रशासन की तरफ से जारी आकड़ों के अनुसार अब तक दो हजार आठ सौ इक्कीस लोगों के सैंपल लिए गए हैं। जिसमें एक सौ नौ पाजिटिव केस सामने आए है। उधर, 56 मरीज ठीक हो चुके है। फ़िलहाल जिले में 53 कोरोना के सक्रीय केस हैं। शहर के क्वारंटाइन सेंटर में 575 में रखा गया है। जिले में कुल 1967 विदेश से लौटकर आए लोगों को ट्रैक किया गया है। शहर के 32 हॉट स्पॉटो पर जिला प्रशासन की तरफ से मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

29 thoughts on “24 घंटे बाद एक बार फिर कोरोना ने यहां दी दस्तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *