अभिनेत्री संभावना सेठ का AAP से मोह भंग, खुद दी इस्तीफे की जानकारी

POLITICS

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। कई नेता अपनी पार्टी छोड़ दूसरी पार्टियों में शामिल हो रहे हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी से बड़ी खबर सामने आई है। रविवार को आम आदमी पार्टी की नेता अभिनेत्री संभावना सेठ ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है।

खुद दी इस्तीफे की जानकारी

संभावना सेठ ने एक्स पर लिखा, “अपने देश के लिए सेवा करने के लिए बहुत उत्साह के साथ एक साल पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हुई थी, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितनी भी समझदारी से कोई फैसला लें, आप फिर भी गलत हो सकते हैं… क्योंकि आखिरकार हम इंसान हैं। अपनी गलती का अहसास करते हुए मैं आधिकारिक तौर पर AAP से बाहर निकलने की घोषणा करती हूं।”

2023 में ली थी सदस्यता

बता दें कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस संभावना सेठ ने जनवरी 2023 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुई थीं। उस वक्त संभावना सेठ को आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।

पार्टी ज्वाइन करते वक्त कही थी ये बात

इस दौरान भोजपुरी एक्ट्रेस ने कहा था कि बहुत दिनों बाद दिल्ली आई हूं और मीडिया के सामने हूं। मुझे मुंहफट कहा जाता है। मैं डांसिंग से अलग राजनीति पर बात करूंगी। ये मेरे व्यवहार में जरूर था, लेकिन मुझे नहीं पता था कि मैं ऐसा कर पाऊंगी या नहीं। मेरे हाथ ठंडे पड़ गए हैं। राजनीति की भाषा मुझे बोलनी आती नहीं है। मैं कुछ अच्छा करना चाहती हूं।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh