अमेरिकी शेयर बाजार के एक गलत ट्वीट ने बढ़ा दी बिटक्वॉइन की कीमत

BUSINESS

अमेरिकी शेयर बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) के एक्स एकाउंट से मंगलवार को हुए एक ट्वीट के बाद बिटक्वॉइन की कीमत में उछाल दर्ज किया गया.

इस ट्वीट में बताया गया था कि एसईसी ने क्रिप्टोकरेंसी में तथाकथित नए एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) को मंजूरी दे दी है, लेकिन एसईसी ने बाद में इस ट्वीट को यह कहते हुए डिलीट कर दिया कि उसका एकाउंट ‘कॉम्प्रोमाइज़्ड’ हो गया था.

हालांकि एक्स ने कहा है कि यह समस्या उसके सिस्टम के हैक होने के कारण नहीं हुई.

इस गलत पोस्ट के कारण बिटक्वॉइन की कीमत 46 हज़ार डॉलर से बढ़कर 48 हज़ार हो गई थी. ख़बर लिखे जाने तक यह फिर से 46 हज़ार डॉलर के आसपास पहुंच गया है.
उम्मीद की जा रही थी कि अमेरिकी बाज़ार नियामक एसईसी इस सप्ताह नए ईटीएफ पर अपने फ़ैसले का एलान कर सकती है.

एसईसी के एकाउंट से किया गया यह झूठा ट्वीट मंगलवार को वाशिंगटन के स्थानीय समय शाम चार बजे के तुरंत बाद पोस्ट किया गया.

इस ट्वीट के अनुसार “रेगुलेटर ने सभी रजिस्टर्ड नेशनल सिक्योरिटीज़ एक्सचेंजों में बिटक्वाइन ईटीएफ शुरू करने की मंजूरी दे दी है.” यह पोस्ट तुरंत ही वायरल हो गया.

हालांकि एसईसी के अध्यक्ष गैरी जेन्स्लर ने थोड़ी देर बाद ही अपने ‘एक्स’ एकाउंट से बताया कि एसईसी का एकाउंट हैक हो गया है और एक ग़लत पोस्ट ट्वीट किया गया है.
उन्होंने एसईसी ने स्पॉट बिटक्वॉइन ईटीएफ की लिस्टिंग और ट्रेडिंग को मंजूरी नहीं दी है.

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh