रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन बन रहा दुर्लभ योग, भगवान राम की 90 सेकंड करें वंदना, मिलेगा चमत्कारी फल 

RELIGION/ CULTURE

अयोध्या। नव निर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे ही राम भक्तों में भी उत्साह बढ़ रहा है। अयोध्या शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है, वहीं सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं। इसी बीच हिन्दू मंच धर्म जागरण मंडल ने 22 जनवरी को दोपहर 12:25 पर पांच घी के दीपक जलाकर तैयार कर लीजिएगा । एक थाली में स्वास्तिक बनाकर चावल अक्षत डालकर पांचों दीपक उसे थाली में रख जला लीजिएगा।

इसके बाद 12:29 से 12:31 तक उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके भगवान श्री राम जी को आवाहन करके माता जानकी का नाम लेते हुए हनुमान जी और चारों भाइयों का नाम लेते हुए श्री राम का गुणगान करते हुए वंदना करनी है ऐसा करते वक्त परिवार के सभी सदस्य उस आरती की बेला में 90 सेकंड के लिए एक साथ खड़े रहेंगे सभी लोग हो सके तो उस थाली पर अपना हाथ लगा देंगे और सच्चे मन से अहंकार को त्याग कर एक दूसरे के भेदभाव को भुलाकर भगवान श्री राम की आरती करेंगे।

यह योग अत्यंत ही दुर्लभ योग है। इस काल में किया गया पूजन, आराधना, दीपक जलाना चमत्कारी फल प्रदान करने वाला है। आपकी श्रद्धा आपका विश्वास पूरे परिवार को सुख ,शांति, समृद्धि से भर देगा।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh