आगरा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रॉन्ग साइड एक्टिवा दौड़ाना दो दोस्तों के लिए जानलेवा साबित हुआ और बरौली अहीर के पास शनिवार रात हुए सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई। राहगीरों ने युवकों को खून से लथपथ पड़ा देखा। सूचना मिलते पर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त के बाद परिवार के लोगों को सूचना दी। इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना ताजगंज क्षेत्र के रहने वाले आवेश खान पुत्र तसलीम खान और सहराज खान पुत्र अबरार खान शनिवार की रात को एक्टिवा लेकर निकले थे। बताया गया है कि दोनों दोस्त एक्टिवा से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर लखनऊ की तरफ जा रहे थे।
हादसा रात करीब 12.30 बजे हुआ। एक्टिवा रॉन्ग साइड पर दौड़ रही थी। उसी दौरान लखनऊ से आगरा आने वाले किसी वाहन ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर थानाध्यक्ष बमरौली कटारा विकास राणा और यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त के बाद परिवार के लोगों को सूचना दी। युवकों की मौत की खबर मिलते ही परिवार के लोग भी मौके पर आ गए। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
- गोरखपुर ट्रेनिंग सेंटर में अव्यवस्थाओं को लेकर महिला रिक्रूट का हंगामा, आईटीसी प्रभारी पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप - July 23, 2025
- बस्ती: अमहट घाट पर कांवड़िया की डूबने से मौत, NDRF टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद शव निकाला बाहर - July 23, 2025
- Ayurveda Meets Scale – Madhavprash Drives Madhavbaug’s Push for Heart Health Across Digital India - July 23, 2025