मध्य प्रदेश के इंदौर में पालतू कुत्ते को लेकर हुई हाथापाई के बाद एक कुत्ते के मालिक ने कई राउंड गोलियां चलाईं. इस गोलीबारी में 2 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई की ओर से जारी किए गए एक वीडियो में दिख रहा है कि एक शख़्स अपनी राइफल से फायरिंग कर रहा है. किसी स्थानीय व्यक्ति ने यह वीडियो रिकॉर्ड किया है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने इंदौर के एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह से बात की है. इस बातचीत में उन्होंने बताया कि गोली चलाने वाला शख़्स एक बैंक में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है और उनका नाम राजपाल राजावत है.
डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने कहा, ”एक आदमी अपने कुत्ते को घुमा रहा था और उसका कुत्ता अपने पड़ोसी के कुत्ते से लड़ गया. उसके कारण मालिकों के बीच हाथापाई हो गई. इस लड़ाई के कारण कुछ लोग वहां इकट्ठा हो गए.”
उनके अनुसार ”फिर एक कुत्ते का मालिक राजपाल जो सिक्योरिटी गार्ड है, अचानक अपने घर गया और बंदूक लाकर ऊपर पहले हवाई फायरिंग की. फिर बाद में नीचे की तरफ गोलियां चलाईं. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और छह लोगों का इलाज चल रहा है. गोली चलाने वाले राजपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. बंदूक को भी ज़ब्त कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है.”
पुलिस ने बताया कि पहले कभी इनका आपस में कोई विवाद नहीं था.
- Doctors’ Day 2025: Top Cardiologists’ Insights on the Rise of Heart Issues in Young Adults - July 1, 2025
- Doctors’ Day Special: Understanding Symptoms of Early-Stage Osteoarthritis - July 1, 2025
- यूपी के डीजीपी राजीव कृष्ण ने 21 आईपीएस अधिकारियों को सौंपी अहम जिम्मेदारी, प्रदेश की कानून व्यवस्था में दिखेगा बड़ा असर - July 1, 2025