पुलिस कमिश्नरेट आगरा में थाना हरीपर्वत  का रूप निखरा, ADG राजीव कृष्ण ने कही बड़ी बात

पुलिस कमिश्नरेट आगरा में थाना हरीपर्वत का रूप निखरा, ADG राजीव कृष्ण ने कही बड़ी बात

NATIONAL

 

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India. पुलिस कमिश्नरेट आगरा का नवीनीकृत थाना हरीपर्वत का उद् घाटन शुक्रवार को अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन राजीव कृष्ण की उपस्थिति में हुआ। थाने का उद्घाटन समारोह बड़े भव्य रूप में किया गया। पुलिस की सलामी लेने के बाद अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण,  पुलिस आयुक्त प्रीतिन्दर सिंह और अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी ने फीता काट कर नवीनीकृत थाने का उद्घाटन किया । थाने में लगी शिलापट्टिका का अनावरण किया।

सभी उच्चाधिकारियों ने परिसर का निरीक्षण कर थाने की सुंदरता, स्वच्छता और भव्यता की तारीफ करते हुए कहा कि शहर का मुख्य चौराह और महत्वपूर्ण थाना हरीपर्वत है। इसका कायाकल्प होने से पुलिसकर्मी भी अच्छा काम करेंगे। क्योंकि एक अच्छे वातावरण में काम करने का मन व मनोबल दोनों में ही वृद्धि होती है। आने वाले दिनों में शहर में हर थाने का परिसर यूँ ही बेहतर सुविधाओं से युक्त होगा।

अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन राजीव कृष्ण के अनुसार ” आगरा जोन के सभी थाने चौकियों के रखरखाव और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए अलग से बजट आया है। पहले जब कोई भी थाने जाता था तो थाना कबाड़ गाड़ियों से भरा दिखता था। फरियादियों के लिए बैठने की जगह नहीं होती थी। पर अब बहुत परिवर्तन आ रहा है। थानों में आम लोगों और खासकर महिलाओं के लिए हर प्रकार की सुविधा बढ़ाई जा रही हैं।

कार्यक्रम में सूरज कुमार राय पुलिस अपर आयुक्त नगर जोन, मयंक तिवारी सहायक पुलिस आयुक्त हरीपर्वत, अरविंद कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना हरीपर्वत आदि उपस्थित रहे। विशेष रूप से योगदान निशामक त्यागी उपनिरीक्षक, राजकुमार बालियान उपनिरीक्षक, मोहित सिंह उपनिरीक्षक का रहा।

Dr. Bhanu Pratap Singh