लखनऊ। यूपी (UP) की 80 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए भाजपा (BJP) ने मेगा प्लान तैयार किया है। पार्टी इसके लिए आठ लाख लोगों को प्रशिक्षण देगी। प्रदेश की सभी 80 सीटों पर विस्तारक (Vistarak) तैयार किए जाएंगे। इसकी कार्ययोजना तैयार हो चुकी है। इन कार्यकर्ताओं को नगर निगम से लेकर नगर पंचायत (Nagar Panchayat) में ट्रेनिंग दी जाएगी।
इस प्रयास में सबसे पहले जिला अध्यक्षों का प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में प्रशिक्षण केंद्र लगाए जाएंगे। गाजियाबाद में 5 और 6 अगस्त को कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 7 और 8 अगस्त को 67 जिला पंचायत अध्यक्षों (District Panchayat Presidents) का प्रशिक्षण हरियाणा में होगा।
इसी क्रम में 12 और 13 अगस्त को अयोध्या में अवध क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण होगा। 19 और 20 अगस्त को गोरखपुर में गोरखपुर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम तय किया गया है। 19 और 20 अगस्त को बिठूर में कानपुर क्षेत्र की ट्रेनिंग होगी और 21 अगस्त को वाराणसी में काशी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- UGC के नए नियमों पर ‘सवर्ण’ आक्रोश, रायबरेली में सांसदों को भेजी गईं चूड़ियां, संभल में काली पट्टी बांध निकली बाइक रैली - January 27, 2026
- योगी सरकार का मास्टरस्ट्रोक: डिस्टिलरी हब बनेगा उत्तर प्रदेश, नई आबकारी नीति से किसानों की बढ़ेगी आय - January 27, 2026
- शंकराचार्य विवाद में कूदीं उमा भारती, सीएम योगी को किया टैग, प्रमाण मांगे जाने पर जताई कड़ी आपत्ति - January 27, 2026