बांदा । अराजक तत्वों ने सौहार्द बिगाड़ने के लिए कालिख से मकान में लिखा कि हिंदू भारत छोड़ो व हिंदू मकान खाली करो। मुहल्ले वासियों की सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे। इस बीच पुलिस तुरंत हरकत में आई। मकान में लिखी इन लाइनों को पुलिस ने साफकर हटवाया।
एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने मामले का जायजा लिया। अर्ध सैनिक बल ने शांति व्यवस्था कायम रहने के लिए क्षेत्र में पैदल मार्च किया। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। मर्दननाका मुहल्ला निवासी रामलाल प्रजापति के घर के शौचालय व उनके बगल की दीवार में किसी ने कालिख से सौहार्द बिगाड़ने वाली इबारत लिख दी। शनिवार सुबह मुहल्ले के लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी।
इस बीच छात्र संपर्क प्रमुख बजरंग दल के कार्यकर्ता शैलेंद्र वर्मा व अक्षत, नवल आदि मौके पर पहुंचे। सभी ने ऐसी बात लिखने की भर्त्सना की। चौकी इंचार्ज मर्दननाका अर्पित पांडे ने दीवार में लिखी कालिख की इबारत को हटवाया। आसपास के लोगों ने असमाजिक लिखी इबारत के बारे में पूछताछ की। एसपी अभिनंदन व एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने मामले का निरीक्षण किया।
एसपी के निर्देश पर चौकी इंचार्ज ने अज्ञात अराजक तत्वों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की। सीआइएसएफ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल व स्थानीय पुलिस बल ने क्षेत्र में पैदल मार्च किया। एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि शौचालय में हिंदुओं भारत छोड़ो लिखा मिलने की सूचना मिली थी। जिसमें अभियोग पंजीकृत करा दिया गया है। जिसने यह बात लिखी है उसकी पहचान कराई जा रही है। उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026