आगरा। शहर के एक नामी बिल्डर ने अपने रिश्तेदार को प्रापर्टी दिलाने के नाम पर एक करोड़ 9 लाख रुपए हड़प लिए। जिन प्रापर्टी के लिए आरोपी ने पैसे लिए, उन्हें दूसरे को बेच दिया। पैसा वापस करने के लिए लगातार टरकाने पर पीड़ित का सब्र टूट गया और उसने कानून का सहारा लिया। एडीएम एफआर के द्वारा जांच के बाद थाना जगदीशपुरा पुलिस धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
जयपुर हाउस के प्रताप नगर क्षेत्र निवासी राकेश अग्रवाल ने बताया की बिल्डर राजकुमार अग्रवाल पुत्र स्व सुरेश चंद्र अग्रवाल निवासी प्रताप नगर जयपुर हाउस से उनकी करीबी रिश्तेदारी है। साल 2014 में बिल्डर को बिचपुरी स्काई सिटी में एक फ्लैट खरीदने के लिए 16 लाख नकद और 6 लाख रसीद से दिए। इसके बाद तुलसी बजट विला बिचपुरी रोड पर एक कोठी खरीदने के लिए 27 लाख नकद और 60 लाख चेक से दिए गए। भरोसे में दिए गए पैसे के एवज में उसने सिक्योरिटी के तौर पर 60 लाख का चेक भी दिया था।
इसके बाद जानकारी हुई की राजकुमार ने दोनों प्रापर्टी किसी अन्य को बेच दी। राजकुमार से बात करने पर उसने प्रापर्टी बेचने की बात स्वीकार की और पैसे वापस करने का वादा किया। राजकुमार को दिए गए 1 करोड़ 9 लाख रुपए का तकादा करने पर वो झगड़ा करने पर आमदा हो जाता है और धमकियां दे रहा है। शिकायत पर एडीएम एफआर द्वारा जांच के बाद पुलिस को कार्रवाई के लिए लिखा गया।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह के आदेश पर थाना जगदीशपुरा पुलिस धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
- Agra News: ताजमहल के अंदर शिव तांडव स्तोत्र का वीडियो वायरल, बाल विदुषी लक्ष्मी बोलीं—यह तेजोमहालय… - November 4, 2025
- ग्रेटर नोएडा: स्पेशल बच्चों के लिए चलाया गया प्लेसमेंट ड्राइव, 28 छात्रों को मिला रोजगार का अवसर - November 4, 2025
- धुंध की चादर में लिपटी दिल्ली, हवा ‘बेहद खराब’, सीपीसीबी ने जारी किया अलर्ट - November 4, 2025