Hathras (Uttar Pradesh, India)। जनपद में पुलिस गरीबों का मुफ्त चेकअप व दवा वितरण का सराहनीय कार्य लगातार किया जा रहा है। मंगलवार को हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के गांव गढ़ी तमन्ना के प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया गया। जिसमें वॉलिंटियर डॉक्टरों के सहयोग से लगभग 100 लोगों ने निशुल्क इलाज व दवा पाईं। साथ ही गरीब व जरूरतमंदो को खाद्य/राशन सामग्री दी गई और कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की गई। इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे।
वॉलिंटियर डॉक्टर कर रहे इलाज
दवा पाने वाले लाभार्थियों ने पुलिस की तारीफ की। साथ ही वॉलिंटियर डॉक्टरों ने चेकअप कर लोगों दवा दी एक डॉक्टर ने बताया हमारे पास सर्दी -खांसी के मरीज आ रहे हैं। अबतक इस जगह करीब 100 व लगाए जा रहे शिविरों से लगभग 500 लोग लाभ ले चुके हैं।
आगे भी किया जाता रहेगा ये कार्य
वहीं, एसपी गौरव बंसवाल ने बताया कि पुलिस द्वारा डॉक्टरों से अपील की गई थी कि जो वॉलिंटियर डॉक्टर हों वह गरीबों को मुफ्त दवा बांटे। हमें सुचना मिल रही थी कि लॉकडाउन के चलते लोग समय से दवा लेने नहीं जा पा रहे हैं। इसी क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए इस प्रकार के आयोजन कराए जा रहे हैं। जिसमें महिलाओं, पुरुषों, बच्चों को दवा वितरित की जा रही है। आगे भी निरंतर इस तरह का कार्य किया जाता रहेगा। इस दौरान एएसपी सिद्धार्थ वर्मा, सीओ राम शब्द, प्रभारी हाथरस गेट कोतवाली मनोज शर्मा आदि मौजूद थे।
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव में देश-विदेश से आए रंगकर्मी जमा रहे रंग, चाहिए आपका संग, आज अंतिम दिन - September 22, 2024