Agra, Uttar Pradesh, India. श्री गुरु सिंह सभा माईथान के तत्वाधान में 8 जनवरी, 2023 को नगर कीर्तन निकाला जाएगा। इसकी व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों ने दौरा किया। भ्रमण से पूर्व गुरुद्वारा बालूगंज एवं समापन पर गुरुद्वारा माईथान पर सभी ने माथा टेका। नगर कीर्तन के कामयाबी की अरदास की।
आगरा के अपर जिलाधिकारी नगर अंजनी कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट आनंद सिंह ने अपर नगर आयुक्त नगर निगम सुरेंद्र यादव, अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ ऋषि , अपर नगर मजिस्ट्रेट पंचम विजय कुमार शर्मा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर ब्रजेश पाठक, इंस्पेक्टर रकाबगंज प्रदीप कुमार, फायर विभाग से प्रहलाद सिंह, सब इंस्पेक्टर, टोरेंट से भूपेंद्र सिंह के साथ गुरुद्वारा बालूगंज से गुरुद्वारा माईथान तक के मार्ग का भ्रमण किया।
बालूगंज चौराहे पर गुरुद्वारा प्रधान इंद्रजीत सिंह गुजराल, राजेंद्र सिंह, मनमोहन सिंह, अमरजीत सिंह सेठी आदि ने गुरुद्वारे के पास हाईमास्ट लाइट, बंद हुई स्ट्रीट लाइट एवं ट्रैफिक डायवर्सन की ओर ध्यान इंगित किया। साथ ही इस चौराहे पर झूलती हुई केबल की तारें दिखाई। कलेक्ट्रेट फ्लाई ओवर से सदर भट्टी मार्ग पर अंधकार की व्यवस्था दिखाई।
सदर भट्टी चौराहे पर ट्रैफिक डायवर्सन, मीरा हुसैनी चौराहे पर टूटा हुआ शौचालय, शराब की दुकान, छीपीटोला, फुब्बारा, फुलट्टी और घटिया चौराहे पर नगर कीर्तन के समय ट्रैफिक डायवर्सन की तरफ ध्यान आकर्षित किया।
गुरुद्वारा माईथान वाली गली में जल निगम द्वारा खुदाई दिखाई। इस पर अपर नगर आयुक्त नगर निगम को श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व 29 दिसंबर से पूर्व गली ठीक करवाने के लिए आदेशित किया गया।
कोतवाली थाने के बराबर से डलाबघर साथ पूरे मार्ग में गड्ढे, टूटी सड़कें, टूटी हुई मैनहॉल के ढक्कन और एक दो जगह सीवेज ओवर फ्लो, बंद हुए प्रकाश बिंदु और जगह लटकी हुई केबल की ओर ध्यान दिलाया। अपर जिलाधिकारी नगर ने अपने साथ में चल रहे अधिकारियों को व्यवस्थाओं को समय से पूर्व चुस्त-दुरुस्त करने को कहा। नगर निगम के अधिकारियों को शाम के एक बार फिर नगर कीर्तन कमेटी के साथ भ्रमण करने के आदेश दिए।
सुरक्षा के सवाल पर कोतवाली थाने मे शीघ्र ए सी एम पंचम की अध्यक्षता में मीटिंग बुलवाने के लिए आदेशित किया।
भ्रमण में प्रधान कंवल दीप सिंह, हेड ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह, समन्वयक बंटी ग्रोवर, पाली सेठी, मंत्री पुत्रवधु सिमरन उपाध्याय, परमात्मा सिंह, वीरेंद्र सिंह, हरमिंदर सिंह पाली, रशपाल सिंह आदि शामिल थे।
- Jaslok Hospital and AnginaX AI Bring India’s First Preventive AI Heart Model to Maharashtra - July 21, 2025
- कांवड़ यात्रा अच्छे से चल रही है, कुछ सपाई घुस गए होंगे जो गड़बड़ कर रहे हैं, यूपी के डिप्टी सीएम ने साधा निशाना - July 21, 2025
- कांवड़िए सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे माफिया, जो प्रदेश में फैला रहे हैं अराजकता, स्वामी प्रसाद मौर्या का विवादित बयान - July 21, 2025