आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की जहां एक ओर सिने घरानों से लेकर फिल्म समीक्षक तक तारीफ कर रहे हैं, वहीं बायकॉट के शोर के बीच यह फिल्म डिजास्टर साबित हुई है। टिकट खिड़की पर इस फिल्म का हाल यह है कि हर दिन कमाई में 25-30 परसेंट की गिरावट दर्ज की जा रही है।
अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने मंगलवार को 2 करोड़ रुपये कमाए थे। जबकि बुधवार को इसकी कमाई घटकर 1.50 करोड़ रुपये हो गई। फिल्म को रिलीज हुए अभी 7 दिन ही हुए हैं और ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म अब अधर में लटकी हुई है, जिसके संभलने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं।
‘लाल सिंह चड्ढा’ की कमाई जहां दिन-ब-दिन और गिरती जा रही है। फिल्म में Aamir Khan के साथ करीना कपूर खान, मोना सिंह, मानव विज और नागा चैतन्य भी हैं। यह हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का रीमेक है। सबसे दुर्भाग्य यह है कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ गुरुवार को रिलीज हुई थी। ऐसे में इसे चार दिनों का एक्सटेंडेड वीकेंड मिला था। गुरुवार को राखी की भी छुट्टी थी। जबकि रविवार के बाद सोमवार को भी स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी थी। मंगलवार को देश के कई हिस्सों में पारसी न्यू ईयर की छुट्टी थी। लेकिन फिल्म को इस फेस्टिव माहौल का Box Office पर कोई फायदा नहीं मिला। यही कारण है कि 7 दिनों बाद फिल्म की कुल कमाई अभी महज 49.25 करोड़ रुपये ही हो सकी है।
पहले हफ्ता बीता, दूसरा हफ्ता निकालना मुश्किल
गुरुवार, 18 अगस्त को ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते का सफर पूरा कर लेगी। लेकिन जैसे हालात हैं, आंकलन यही है कि पहले हफ्ते के आखिरी दिन इसकी कमाई 1 करोड़ रुपये के आसपास ही हो सकेगी। यानी एक हफ्ते में फिल्म 50-51 करोड़ के आंकड़े तक ही पहुंच पाएगी। हालांकि, शुक्रवार को जन्माष्टमी की छुट्टी है, लेकिन इसका कोई असर फिल्म की कमाई पर होता नहीं दिख रहा है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ का बजट 180 करोड़ रुपये बताया जाता है, ऐसे में फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। यहां यह कहना भी गलत नहीं होगा कि दूसरे हफ्ते में फिल्म के लिए सर्वाइव करना भी मुश्किल है।
‘लाल सिंह चड्ढा’ की 7 दिनों की कमाई का हिसाब
गुरुवार – 11.50 करोड़ रुपये
शुक्रवार- 7.25 करोड़ रुपये
शनिवार- 8.75 करोड़ रुपये
रविवार – 10.25 करोड़ रुपये
सोमवार – 8.00 करोड़ रुपये
मंगलवार- 2.00 करोड़ रुपये
बुधवार – 1.50 करोड़ रुपये
कुल कमाई – 49.25 करोड़ रुपये
अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ का हाल और भी बुरा
‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ ही अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ भी रिलीज हुई थी। उस फिल्म का हाल इससे भी बुरा है। आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी ‘रक्षा बंधन’ ने 7 दिनों में महज 36.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। बुधवार को इस फिल्म ने 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की है।
दोनों ही फिल्मों को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघर नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसे में जहां रिलीज के दो दिनों बाद ही ‘लाल सिंह चड्ढा’ के 1300 और ‘रक्षा बंधन’ के 1000 शोज कैंसिल कर दिए गए थे, वहीं सोमवार के बाद दोनों ही फिल्मों के बचे हुए शोज में से भी 70-70 परसेंट शोज कम कर दिए गए। सिनेमाघर मालिकों ने यह फैसला हर दिन के खर्चे को कम करने के लिए लिया है।
- यूपी के अलीगढ़ में युवक ने की ममेरी बहन से किया निकाह, पहली बीबी को तीन तलाक़ देकर घर से निकाला, केस दर्ज - April 24, 2025
- See the World Clearly with Laser Refractive Surgery – A Guide to Life Beyond Glasses - April 24, 2025
- Vedanta to Train 80 More Budding Archers in Odisha’s Kalahandi, Olympian Rahul Banerjee to Mentor - April 24, 2025