भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा का खास ध्यान रखती है और वह अब सिर्फ ट्रेवल तक सीमित नहीं रह गई है बल्कि उसने पिछले कुछ सालों में कई बड़े बदलाव किए हैं। यात्रियों के लिए ऑनलाइन टिकट समेत कई अन्य सेवाएं पहले से उपलब्ध हैं। अब रेलवे ने यात्रियों के सफर को और भी आरामदायक बनाने के लिए एक और नई सुविधा को शुरू किया है।
इस नई सर्विस का नाम है Destination Alert, ये सुविधा रात में सफर करने वाले यात्रियों के लिए शुरू हुई है। इस सेवा को उपयोग करने वाले यात्रियों को रेलवे की तरफ से गंतव्य स्टेशन आने से पहले 20 मिनट पहले एसएमएस और एक रिमाइंडर कॉल मिलेगा। लेकिन एक बात जो आप लोगों को ध्यान में रखनी है, वह यह है कि ये सेवा लॉन्ग-जर्नी ट्रेन के लिए शुरू की गई है।
ऐसे उठाएं इस सेवा का फायदा
आपको सबसे पहले अपने मोबाइल से 139 डायल करना होगा और फिर डेस्टिनेशन अलर्ट को सेट करना होगा।
इसके बाद अपने सुविधा अनुसार भाषा का चयन करें।
इसके बाद आपको IVR मैन मैन्यू में 7 नंबर ऑप्शन को चुनना होगा।
इसके बाद डेस्टिनेशन अलर्ट ऑप्शन के लिए 2 नंबर दबाएं।
इसके बाद अपना 10 अंकों का PNR Number डालें और फिर 1 दबाकर कंफर्म करें।
ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद आपकी यात्रा के लिए डेस्टिनेशन अलर्ट ऐनेबल हो जाएगा और आपको एसएमएस रिसीव होगा।
-एजेंसियां
- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में बम ब्लास्ट, मौलवी सहित चार लोग घायल - March 14, 2025
- WAVES 2025: डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए 1 अरब डॉलर का फंड, मोदी सरकार की बड़ी घोषणा - March 14, 2025
- पूरे लद्दाख और कश्मीर व अरुणाचल में डोली धरती, कोई जनहानि की सूचना नही - March 14, 2025