देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम LIC के शेयर मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज NSE में अपने इश्यू प्राइस से 8.11 फ़ीसदी की गिरावट के साथ लिस्ट हुए हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार बीएसई में भी एलआईसी के शेयरों को 867.20 रुपये पर लिस्ट किया गया, जो इसके इश्यू प्राइस से कम है.
एलआईसी का एक शेयर आवेदकों ने 949 रुपये में खरीदा था.
एलआईसी ने आईपीओ लॉन्च के समय अपने शेयर का इश्यू प्राइस 949 रुपये तय किया था, जिससे सरकार को 20 हज़ार 557 करोड़ रुपये की आमदनी हुई.
एलआईसी के पॉलिसीधारकों को एक शेयर के लिए 889 रुपये देने पड़े थे, तो वहीं रिटेल इनवेस्टर्स के लिए ये कीमत 904 रुपये थी.
एलआईसी के शेयर पहली बार मंगलवार को बीएसई और एनएसई में क्रमशः 81.80 रुपये और 77 रुपये की छूट के साथ लिस्ट किए गए हैं.
सरकार ने एलआईसी में अपनी 3.5 फ़ीसदी हिस्सेदारी या 22.13 करोड़ शेयर बेचे हैं. इसके लिए 902-949 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था.
-एजेंसियां
- गोरखपुर ट्रेनिंग सेंटर में अव्यवस्थाओं को लेकर महिला रिक्रूट का हंगामा, आईटीसी प्रभारी पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप - July 23, 2025
- बस्ती: अमहट घाट पर कांवड़िया की डूबने से मौत, NDRF टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद शव निकाला बाहर - July 23, 2025
- Ayurveda Meets Scale – Madhavprash Drives Madhavbaug’s Push for Heart Health Across Digital India - July 23, 2025