तापसी पन्नू , प्रतीक बब्बर और प्रतीक गांधी ने अपकमिंग फिल्म ‘वो लड़की है कहां’ की शूटिंग पूरी कर ली है। जंगली पिक्चर्स और रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म ‘वो लड़की है कहां’ के रैप-अप से तस्वीरें भी सामने आई है। बीती रात तापसी पन्नू व अन्य टीम ने फिल्म की शूटिंग पूरी की। इस फिल्म में तापसी के अलावा हरलीन सेठी भी नजर आएंगी। फिल्म को अरशद सैयद ने डायरेक्ट किया है। वहीं सिद्धार्थ रॉय कपूर और जंगली पिक्चर्स की अमृता पांडे ने प्रोड्यूस किया है।
‘वो लड़की है कहां’ की रैप-अप की तस्वीरों को देखें तो तापसी पन्नू व्हाइट ड्रेस और रेड हील्स में नजर आ रही हैं। वहीं प्रतीक बब्बर और ‘स्कैम’ फेम प्रतीक गांधी कैजुअल में दिख रहे हैं। उनके साथ फिल्म की पूरी टीम भी इन तस्वीरों में नजर आता है। बता दें प्रतीक गांधी हाल में ही ओटीटी पर रिलीज अजय देवगन के प्रॉडक्शन हाउस में बनी वेब सीरीज द मर्डर मिस्ट्री में नजर आए थे।
तापसी पन्नू के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछले महीने ‘शाबाश मिट्ठू’ और ‘लूप लपेटा’ में नजर आईं। पिछले साल तापसी पन्नू ने अपना प्रोडक्शन हाउस को लॉन्च किया, जिसका नाम ‘आउटसाइडर्स फिल्म्स’ है। इस पहल में वह कंटेंट क्रिएटर और प्रोड्यूसर प्रांजल खंडड़िया के साथ जुड़ी हैं। अपने प्रोडक्शन हाउस में वह पहली फिल्म ब्लर बना रही हैं जिसमें वह खुद लीड रोल में नजर आएंगी।
-एजेंसियां
- Agra News: सूचना आयुक्त शकुंतला गौतम ने की समीक्षा बैठक, लंबित आरटीआई प्रकरणों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण के निर्देश - October 28, 2025
- Agra News: “आइकोनिक फाउंडेशन” ने शुरू किया ‘पेड़ लगाओ अभियान’, कैलास मंदिर महंत निर्मल गिरी ने किया शुभारंभ - October 28, 2025
- Agra News: नशे में हंगामे से उपजा खौफनाक अंजाम, बेटे ने की पिता की हत्या, शव बोरे में भरकर यमुना में फेंका - October 28, 2025