Lucknow, Uttar Pradesh, India. भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय में बुधवार को पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व ज्वाइनिंग कॅमेटी के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकान्त वाजपेई के समक्ष समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनो के प्रमुखों व्यक्तियों ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। विभिन्न राजनैतिक सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों ने भाजपा की नीति से प्रभावित होकर पार्टी को अपना समर्थन दिया। डा. लक्ष्मीकान्त वाजपेई ने सभी नवागन्तुकों को पटका पहनाकर भाजपा परिवार में शामिल किया। इस दौरान प्रदेश मीडिया सह प्रभारी श्री हिमांशु दुबे उपस्थित रहे।
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालो में समाजवादी पार्टी के नेता, पूर्व राज्यमंत्री व बाराबंकी सदर से चार बार विधायक रहे श्री छोटे लाल यादव, समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्री संदीप सिंह चौहान (अयोध्या), समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक श्री महेन्द्र सिंह यादव (कानपुर नगर), पूर्व कुलपति एवं पूर्व संकाय प्रमुख व अध्यक्ष काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, प्रो. हरिकेश सिंह (वाराणसी), समाजवादी पार्टी के नेता डा. अरिवन्द सहाय कुशवाहा (देवरिया), बहुजन समाज पार्टी के मंडल कोआर्डिनेटर श्री लाल जी भार्गव (सीतापुर), बहुजन समाज पार्टी के पूर्व अयाहशाह विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी श्री राम बहादुर उर्फ तेज बहादुर (फतेहपुर), बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला झांसी प्रभारी, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राघव वर्मा, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी श्री राम मूर्ति सिंह (रायबरेली), जय नारी शक्ति महिला सेवा समिति की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रेखा मिश्रा ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
भारतीय जनता पार्टी के सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास की नीति के आधार पर फिर एक बार भाजपा सरकार बनाने के संकल्प को मजबूती प्रदान के करने के लिए जन संघ सेवक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शशांक सिंह राठौर, भारतीय चैतन्य पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य नितिन कुमार सुधीर, अखण्ड राष्ट्रवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लाल जी सिंह, देशभक्त निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दयानंद विश्वकर्मा, महानवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हरिओम कुशवाहा, नेशनल लोकतांत्रिक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पन्ने लाल चौहान, प्रगतिशील जनता अधिकार पार्टी के श्री शशि कांत यादव, राष्ट्रीय समतावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामलाल राजभर, दलित शोषित वेल्फेयर (सामाजिक संगठन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीरज प्रजापति, राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कृपाशंकर द्विवेदी व बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रणवीर पटेरिया ने भारतीय जनता पार्टी को अपने संगठन का समर्थन पत्र सौंपा।
डॉ. लक्ष्मीकान्त वाजपेई ने सभी नवागन्तुकों का भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन सरकार ने प्रदेश में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया, भय का वातावरण समाप्त हुआ और कोविड जैसी वैश्विक महामारी के दौर में यह सुनिश्चित किया कि कोई भी भूखा न रहे। भाजपा भय, भूख, भ्रष्टाचार से मुक्त शासन व्यवस्था के लिए सदैव प्रतिबद्ध रही है। आप सभी राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़कर सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास के संकल्प के साथ अन्त्योदय का लक्ष्य पूर्ण करने के लिए भाजपा में आये है आप सभी का स्वागत है। हम सभी मिलकर फिर एक बार भाजपा सरकार के संकल्प को पूरा करेंगे।
आर्थिक सहयोग की विनम्र अपील
यह वेबसाइट किसी धन्नासेठ, माफिया, अफसर या नेता की काली कमाई द्वारा संचालित नहीं है। यह पत्रकारों का नवाचार है। सकारात्मक रवैया है। हम पीत पत्रकारिता नहीं करते हैं। ब्लैकमेलिंग नहीं करते हैं। जबरन विज्ञापन नहीं लेते हैं। विज्ञापन न देने वाले के खिलाफ खबर भी नहीं छापते हैं। यूपी चुनाव में हमने किसी से विज्ञापन नहीं मांगा। हम चाहते हैं यह वेबसाइट धाकड़पन से चले और आत्मनिर्भर बने। वेबसाइट के निरंतर संचालन में आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। कृपया हमें विज्ञापन या डोनेशन देकर सहयोग करें।
डॉ. भानु प्रताप सिंह, संपादक
गूगल-पे, पेटीएम 9412652233
Bank: SBI, Shastripuram, Agra
Account: 10318742097
IFSC: SBIN0016266
समाचार और विज्ञापन के लिए सहयोग संपर्क करें- livestorytime1@gmail.com
मोबाइल- 9412652233, 9411626345
- On World Senior Citizen’s Day, Milind Soman and Centre for Sight Highlight Eye Care Awareness - August 22, 2025
- Hope in Surat: 74-Year-Old Liver Cancer Patient’s “Impossible” Recovery Under Herbal Treatment - August 22, 2025
- मंत्री जी के सुपुत्र आ रहे है…डीएम और एसपी पूरी व्यवस्था कराए.. - August 22, 2025