स्वाद और परंपरा का संगम: 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के मंच से गोपाल स्नैक्स ने शुरू किया अपना सबसे बड़ा नेशनल कैंपेन

BUSINESS

मुंबई (अनिल बेदाग): भारत में चाय की चुस्की हो या काम के बीच का छोटा सा ब्रेक, स्नैक्स के बिना हर पल अधूरा है। इसी नब्ज को पहचानते हुए देश की दिग्गज नमकीन कंपनी गोपाल स्नैक्स ने अपने फ्लैगशिप उत्पाद ‘गाठिया’ के लिए एक नया राष्ट्रीय विज्ञापन अभियान “छोटी भूख का बड़ा सॉल्यूशन” लॉन्च किया है। यह अभियान न केवल स्वाद बल्कि आधुनिक जीवनशैली की जरूरतों को भी रेखांकित करता है।

तीन कहानियाँ, एक अहसास

इस कैंपेन के तहत तीन विशेष फिल्में (विज्ञापन) तैयार की गई हैं, जो समाज के अलग-अलग वर्गों—युवाओं, कामकाजी पेशेवरों और गृहिणियों के जीवन को दर्शाती हैं। इन फिल्मों की खूबी इनका साझा ‘थीम सॉन्ग’ है, जिसे अलग-अलग मूड के हिसाब से ढाला गया है। यह संगीत और दृश्य मिलकर गाठिया को एक भरोसेमंद ‘हंगर पार्टनर’ के रूप में स्थापित करते हैं।

सीईओ का विजन: सादगी ही शक्ति है

​लॉन्च के मौके पर गोपाल स्नैक्स के सीईओ राज हदवाणी ने कहा: ​”गाठिया हमारी सफलता की नींव रहा है। ‘छोटी भूख का बड़ा सॉल्यूशन’ अभियान हमारे लिए सिर्फ एक रणनीति नहीं, बल्कि एक भावनात्मक मील का पत्थर है। हम मानते हैं कि सादगी में ही सबसे बड़ी ताकत होती है, और हमारा गाठिया उसी सादगी के साथ हर पीढ़ी को जोड़ता है।”

​फिल्मफेयर के साथ ग्रैंड डेब्यू

ब्रांड की बढ़ती साख का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस अभियान का भव्य लॉन्च 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के मंच पर हुआ, जहाँ गोपाल स्नैक्स ‘आधिकारिक स्नैक्स पार्टनर’ के तौर पर मौजूद था। यह कदम दर्शाता है कि ब्रांड अब क्षेत्रीय सीमाओं को पार कर राष्ट्रीय स्तर पर एक आइकॉनिक नाम बनने की ओर अग्रसर है।

Dr. Bhanu Pratap Singh