Agra News: रोजर शू फैक्ट्री चोरी केस का खुलासा, पुलिस ने जमीन खोदकर निकाले 7.5 करोड़ के नोट और गहने

Crime

आगरा। हाईवे स्थित रोजर शू इंडस्ट्री में हुई सनसनीखेज चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। फैक्ट्री मालिक दीपक बुद्धिराजा के प्रतिष्ठान से हुई नगदी और जेवरात चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कैश समेत साढ़े सात करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और कीमती गहनों की बरामदगी की है। बरामद माल जमीन में दबाकर छिपाया गया था, जिसे आरोपियों की निशानदेही पर निकाला गया। इसे आगरा पुलिस के इतिहास की सबसे बड़ी रिकवरी में से एक माना जा रहा है। पुलिस जल्द मामले का आधिकारिक खुलासा करेगी।

कुछ दिन पहले सिकंदरा थाना क्षेत्र में स्थित रोजर शू फैक्ट्री में चोरी की घटना सामने आई थी। फैक्ट्री मालिक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि रविवार रात फैक्ट्री की पहली मंजिल पर दरवाजा तोड़कर चोर अंदर घुसे और तिजोरी से 65 लाख रुपये कैश के साथ कीमती जेवरात चोरी कर ले गए। घटना के बाद पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए थे।

दो शातिर चोर गिरफ्तार, जमीन में दबा मिला माल

जांच के दौरान पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई कि चोरी की रकम से कहीं ज्यादा संपत्ति आरोपियों ने छिपा रखी थी। सख्त पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने जमीन में दबाकर रखा गया माल बरामद कर लिया।

3.5 किलो से ज्यादा सोना-हीरे बरामद

पुलिस को बरामदगी में भारी मात्रा में नकदी, साढ़े तीन किलो से अधिक सोना, हीरे और अन्य कीमती जेवरात मिले हैं। कुल बरामद संपत्ति की कीमत 7.5 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।

पुलिस टीम की अहम भूमिका

इस बड़ी कार्रवाई में डीसीपी अली अब्बास और एसीपी अक्षय माहदिक के नेतृत्व में गठित टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों के अनुसार जांच अभी जारी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपियों के पास इतनी बड़ी मात्रा में नकदी और जेवरात कहां से आए और क्या यह किसी अन्य वारदात से जुड़ा हुआ है।

सीसीटीवी फुटेज से मिली थी जांच को दिशा

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध कैद हुआ था। पुलिस ने उसी फुटेज के आधार पर जांच आगे बढ़ाई। इसके बाद पूछताछ के लिए पहले एक कर्मचारी को हिरासत में लिया गया, फिर अन्य संदिग्धों तक पुलिस पहुंची।

फैक्ट्री स्वामी ने तहरीर में तिजोरी में रखे जेवरात का पूरा ब्यौरा भी दिया था। उन्होंने बताया था कि कुछ समय पहले ही जेवरात का मूल्यांकन कराया गया था और बाजार कीमत पांच करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई थी। अब पुलिस की बरामदगी के बाद मामला और भी बड़ा माना जा रहा है।

Dr. Bhanu Pratap Singh