प्रयागराज में सेना का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश: केपी कॉलेज के पास तालाब में गिरा विमान, दोनों पायलट सुरक्षित

NATIONAL

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार को वायुसेना का एक ट्रेनी विमान हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि इंजन फेल होने के बाद विमान नियंत्रण खो बैठा और जार्ज टाउन थाना क्षेत्र में सीएमपी कॉलेज के पास स्थित तालाब में जा गिरा। राहत की बात यह रही कि विमान में सवार दोनों पायलटों को सुरक्षित बचा लिया गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद करते हुए दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया, जहां उनका उपचार जारी है।

जलकुंभी बनी ‘ढाल’, नहीं डूबा विमान

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस तालाब में विमान गिरा, उसमें जलकुंभी (जलहायसिंथ) काफी मात्रा में फैली हुई थी। संयोग से इसी कारण विमान पूरी तरह डूब नहीं पाया, जिससे पायलटों को बाहर निकालने में आसानी हुई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और तालाब के पास लोगों की भारी भीड़ जुट गई।

एमएल-114 ट्रेनिंग विमान, पैराशूट खोलकर मोड़ा तालाब की ओर

बताया जा रहा है कि यह वायुसेना का एमएल-114 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट था, जिसका उपयोग नियमित प्रशिक्षण उड़ानों में किया जाता है। बुधवार को भी विमान ट्रेनिंग के लिए उड़ान पर था और उसमें दो पायलट सवार थे।

जानकारी के मुताबिक, उड़ान के दौरान अचानक विमान के इंजन ने काम करना बंद कर दिया। इसके बाद पायलटों ने स्थिति को संभालते हुए पैराशूट खोल दिया। पैराशूट खुलने के साथ तेज धमाके जैसी आवाज आई, जिसके बाद पायलटों ने विमान को रिहाइशी इलाके से दूर केपी कॉलेज के पीछे तालाब की दिशा में मोड़ दिया, ताकि किसी बड़ी जनहानि से बचा जा सके।

हाथ हिलाकर मांगी मदद, लोगों ने निकालकर भेजा अस्पताल

विमान तालाब में गिरते ही दोनों पायलटों ने अंदर से हाथ हिलाकर मदद मांगी। केपी कॉलेज के पास बस अड्डे की ओर से कुछ लोग और रेलवे लाइन की तरफ से भी कई लोग मौके पर पहुंचे।

बताया गया कि तालाब की गहराई और जलकुंभी के कारण कुछ लोग विमान तक नहीं पहुंच सके, लेकिन रेलवे लाइन की तरफ से पहुंचे लोगों ने साहस दिखाते हुए दोनों पायलटों को बाहर निकाला। पायलटों को हल्की चोटें आईं, जिसके बाद एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल भेजा गया।

पुलिस, SDRF और वायुसेना की टीम मौके पर, हेलीकॉप्टर से पहुंचा दल

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ और वायुसेना की टीम मौके पर पहुंच गई। राहत-बचाव के लिए वायुसेना का दल हेलीकॉप्टर से घटनास्थल पर उतरा।
बताया गया कि वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने पहले तालाब के ऊपर चक्कर लगाकर स्थिति का जायजा लिया और फिर तालाब के पास ही लैंडिंग की। इसके बाद विमान को तालाब से बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया है।

पुलिस उपायुक्त नगर ने दी जानकारी

पुलिस उपायुक्त नगर मनीष शांडिल्य ने बताया कि एयरफोर्स का माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट संगम और फाफामऊ की ओर उड़ान भरकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद पायलटों ने सूझबूझ दिखाते हुए तालाब में सेफ लैंडिंग कराई।

उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गई थीं। दोनों पायलट सुरक्षित हैं और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

बड़ा हादसा टला, जमीन पर किसी को नुकसान नहीं

विमान के रिहाइशी इलाके से दूर तालाब में गिरने से एक बड़ा हादसा टल गया। पायलटों के साथ-साथ जमीन पर भी किसी को नुकसान नहीं पहुंचा।

फिलहाल प्रयागराज में माघ मेला भी चल रहा है। ऐसे में अगर विमान किसी आबादी वाले इलाके में गिरता, तो स्थिति बेहद गंभीर हो सकती थी। तालाब में गिरने और जलकुंभी के ऊपर ही रुक जाने के कारण विमान को भी कम नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।

जांच शुरू, कारणों की पड़ताल जारी

घटना के बाद क्रैश साइट को सुरक्षित कर दिया गया है और वायुसेना व प्रशासन की टीमें हादसे के कारणों की जांच में जुट गई हैं। तकनीकी खराबी और इंजन फेल होने की बात सामने आ रही है, हालांकि आधिकारिक रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

Dr. Bhanu Pratap Singh