माघ मेले में आकर्षण का केंद्र बने ‘गूगल गोल्डन बाबा’; चांदी के बर्तनों में भोजन और शरीर पर कई किलो सोना, देखें अनोखा अंदाज

RELIGION/ CULTURE

प्रयागराज। संगम नगरी में चल रहे माघ मेले में इस बार आस्था के साथ-साथ “चमक” भी चर्चा का विषय बनी हुई है। मेले में एक साधु ऐसे नजर आ रहे हैं, जिनकी आभा और अंदाज ने श्रद्धालुओं की भीड़ को अपनी ओर खींच लिया है। लोग उन्हें प्यार से नहीं, बल्कि हैरानी से ‘गूगल गोल्डन बाबा’ कहकर पुकार रहे हैं। वजह साफ है—बाबा के शरीर पर सोने-चांदी के आभूषणों की ऐसी परत है, जो दूर से ही लोगों की नजरें रोक देती है।

सोने की चेन, कंगन और अंगूठियों का “गोल्डन लुक”

‘गूगल गोल्डन बाबा’ के गले में भारी-भरकम सोने की चेन, हाथों में मोटे कंगन और उंगलियों में कई अंगूठियां दिखाई देती हैं। बताया जा रहा है कि बाबा के पास मौजूद आभूषणों की कुल कीमत करीब 5 करोड़ रुपये तक है। यही नहीं, उनका ठाठ-बाट यहीं खत्म नहीं होता—भोजन और पानी पीने के लिए भी बाबा चांदी के बर्तनों का इस्तेमाल करते हैं।

वैभव के बीच तपस्या—ठंड में भी नंगे पांव

एक ओर बाबा का “गोल्डन अवतार” लोगों को चौंका रहा है, तो दूसरी ओर उनकी एक प्रतिज्ञा भी उतनी ही चर्चा में है। बाबा कड़ाके की ठंड में भी बिना जूते-चप्पल के नंगे पांव घूमते नजर आ रहे हैं।

बाबा का कहना है “मैंने प्रण लिया है कि जब तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ देश के प्रधानमंत्री नहीं बन जाते, तब तक मैं पैरों में जूते या चप्पल नहीं पहनूंगा।”

सेल्फी और वीडियो की लगी होड़

मेले में बाबा को देखते ही श्रद्धालुओं की भीड़ रुक जाती है। कोई उनके साथ सेल्फी लेना चाहता है तो कोई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहा है। माघ मेले के आध्यात्मिक माहौल में ‘गूगल गोल्डन बाबा’ का यह अनोखा रूप लोगों के लिए कौतूहल और चर्चा का विषय बना हुआ है।

फिलहाल संगम के किनारे आस्था की भीड़ के बीच ‘गूगल गोल्डन बाबा’ की चमक लगातार सुर्खियों में है और उनका अंदाज सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

Dr. Bhanu Pratap Singh