‘गूगल कर लो कीमत…’: जब माघ मेले में अपनी लग्जरी कार के साथ पहुंचे जगतगुरु सतुआ बाबा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अंदाज

RELIGION/ CULTURE

प्रयागराज। संगम की रेती पर आयोजित माघ मेला इस बार केवल भक्ति के लिए ही नहीं, बल्कि एक अनोखे ‘स्टाइल स्टेटमेंट’ के लिए भी सुर्खियों में है। काशी के प्रसिद्ध सतुआ बाबा पीठ के पीठाधीश्वर जगतगुरु महामंडलेश्वर संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा ने अपनी भव्य एंट्री से मेले के माहौल को आधुनिकता के रंग में रंग दिया है।

3 करोड़ की सवारी और ब्रांडेड अंदाज

सतुआ बाबा जब अपनी लैंड रोवर डिफेंडर लग्जरी SUV से मेला क्षेत्र में दाखिल हुए, तो हर कोई दंग रह गया। करीब 3 करोड़ रुपये की इस कार पर “विष्णु स्वामी जगतगुरु सतुआ बाबा काशी” अंकित है। तन पर भस्म-विभूति और सादे वेश के साथ आंखों पर लगा महंगा काला चश्मा उनके “मॉडर्न संत” वाले अवतार को बखूबी पेश कर रहा है।

सीएम योगी के करीबी और प्रभावशाली व्यक्तित्व

ललितपुर के मसौरा गांव में जन्मे संतोष दास जी ने मात्र 11 वर्ष की आयु में सन्यास ले लिया था। आज वे विष्णुस्वामी संप्रदाय के शीर्ष संतों में से एक हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अक्सर देखे जाने वाले सतुआ बाबा का महाकुंभ 2025 में जगद्गुरु रामभद्राचार्य की उपस्थिति में भव्य पट्टाभिषेक हुआ था।

शिविर बना ‘सेल्फी पॉइंट’

खाक चौक स्थित सतुआ बाबा का शिविर इन दिनों श्रद्धालुओं से भरा रहता है। लोग जहां एक ओर उनकी धूनी और प्रवचन के लिए पहुँच रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी हाईटेक जीवनशैली और लग्जरी कार के साथ सेल्फी लेने का मोह भी नहीं छोड़ पा रहे हैं। बाबा का यह अंदाज सोशल मीडिया पर “स्वैग वाला संत” के रूप में तेजी से वायरल हो रहा है।

सतुआ बाबा का यह स्वरूप संदेश देता है कि आज के दौर में अध्यात्म केवल त्याग तक सीमित नहीं है, बल्कि वह आधुनिक समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने में भी सक्षम है।

Dr. Bhanu Pratap Singh