आगरा। आगरा–दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। अबु लाला दरगाह के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बुलेट बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक का हेलमेट पूरी तरह टूट गया और सिर में गंभीर चोट लगने से उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान सिकंदरा निवासी बंशो सिंह के रूप में हुई है, जो एक निजी अस्पताल में कार्यरत थे। परिजनों के अनुसार बंशो सिंह रोजाना की तरह शनिवार सुबह बाइक से ड्यूटी के लिए निकले थे। जैसे ही वह दरगाह के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर के बाद युवक कई फीट दूर जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और क्षतिग्रस्त बाइक व शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की। दुर्घटना के चलते कुछ समय के लिए हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने यातायात नियंत्रित कर सामान्य कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फरार ट्रक की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं स्थानीय लोगों ने हाईवे पर तेज रफ्तार और भारी वाहनों की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
- Agra News: जैतपुर में दो बाइकों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत, हादसे में 4 युवक गंभीर रूप से घायल - January 11, 2026
- Agra News: तहसील परिसर में ही पुलिस ने बिछाया जाल; मुख़बिर की सूचना पर हत्थे चढ़ा जमीन फर्जीवाड़े का आरोपी - January 11, 2026
- Agra News: कड़ाके की ठंड में ‘क्षत्रिय सभा’ बनी बेसहारा लोगों का सहारा, यमुना पार में जरूरतमंद महिलाओं को बांटे कंबल - January 11, 2026