आगरा। श्याम भक्ति, श्रद्धा और विश्वास का अद्भुत संगम उस समय देखने को मिला, जब आगरा से निकली भव्य निशान यात्रा राजस्थान में रिंगस से खाटू श्याम जी मंदिर तक आस्था के महासागर में परिवर्तित हो गई। जयकारों, कीर्तन और भक्ति रस से सराबोर इस पदयात्रा में हजारों श्याम प्रेमियों ने निशान अर्पित कर बाबा श्याम के चरणों में अपनी श्रद्धा समर्पित की।
श्री खाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट, आगरा के सानिध्य में श्री श्याम सेवक परिवार समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय “चलो खाटू धाम” भव्य निशान यात्रा में आगरा सहित विभिन्न जिलों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। हाथों में निशान लिए भक्त नृत्य, कीर्तन और जयघोष के साथ रिंगस से खाटू धाम तक पदयात्रा करते नजर आए, जिससे पूरा मार्ग भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा।
यात्रा में एक दर्जन से अधिक आकर्षक झांकियां, सुसज्जित श्याम बाबा का डोला, बैंड-बाजे, ऊंट, पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा, अखंड ज्योति, अलौकिक शृंगार और भव्य दरबार श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहे। श्रद्धालु भक्ति भाव में झूमते-गाते हुए आगे बढ़ते रहे।
निशान यात्रा का शुभारंभ ट्रस्ट अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल, ट्रस्टी हेमेंद्र अग्रवाल, विपिन बंसल, सचिव संजय अग्रवाल, अजय गर्ग (आवागढ़) एवं विकास गोयल द्वारा श्याम बाबा के डोले पर ज्योत प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। यात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण भी किया गया।
ट्रस्टी हेमेंद्र अग्रवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष ट्रस्ट के सानिध्य में भव्य निशान यात्रा एवं 56 भोग महोत्सव का आयोजन किया जाता है, जिसमें देशभर से श्याम प्रेमी बड़ी संख्या में भाग लेते हैं। वहीं ट्रस्ट अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल ने जानकारी दी कि आयोजन के द्वितीय दिवस बुधवार, 24 दिसंबर को श्याम बाबा को चांदी का छत्र अर्पित किया जाएगा। यह छत्र छत्तीसगढ़ धर्मशाला से खाटू श्याम जी मंदिर तक पदयात्रा के माध्यम से ले जाया जाएगा और इसके उपरांत महाप्रसादी भंडारे का आयोजन होगा।
निशान यात्रा के समापन के बाद सायंकाल कला भवन, खाटू श्याम जी, सीकर में सुप्रसिद्ध भजन गायक मयंक अग्रवाल (अबोहर) द्वारा भजन संध्या आयोजित की गई। “हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा” और “चलो बुलावा आया है, खाटू धाम बुलाया है” जैसे भजनों पर श्रद्धालु भावविभोर होकर झूम उठे।
महिलाओं ने रचाई श्याम नाम की मेहंदी
निशान यात्रा की पूर्व संध्या पर महिला श्रद्धालुओं द्वारा विशेष मेहंदी कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिलाओं ने भक्ति भाव से अपने हाथों पर श्याम बाबा के नाम की मेहंदी रचाई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं उपस्थित रहीं।
भक्ति, अनुशासन और सेवा भाव से सजी यह भव्य निशान यात्रा एक बार फिर यह संदेश दे गई कि खाटू श्याम जी के दरबार में आस्था हर दूरी को मिटा देती है।
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025
- Agra News: मनकामेश्वर स्टेशन से आईएसबीटी तक मेट्रो का सफल ट्रायल, जल्द बढ़ेगा परिचालन दायरा - December 30, 2025