आगरा। एसीपी सैंया सुकन्या शर्मा के निर्देशन में थाना एकता पुलिस ने शनिवार को धांधूपुरा क्षेत्र स्थित एक गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया, जबकि उनके कब्जे से दो लड़कियों को मुक्त कराया गया। मुक्त कराई गई लड़कियों में एक नाबालिग भी शामिल है।
सूत्रों के अनुसार, एसीपी सैंया को फ्रीडम एनजीओ प्रयागराज के माध्यम से नगला डीम, धांधुपुरा स्थित दि ताज पेइंग गेस्ट हाउस में देह व्यापार संचालित होने की सूचना मिली थी। सूचना की पुष्टि होते ही एसीपी सुकन्या शर्मा, एकता थाना प्रभारी हंसराज भदौरिया के साथ टीम लेकर मौके पर पहुंचीं और गेस्ट हाउस की तलाशी कराई।
तलाशी के दौरान पुलिस ने 101 नंबर कमरे से देह व्यापार में शामिल युवक अनिल कुमार को एक महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ा। पूछताछ में अनिल कुमार ने खुलासा किया कि उसने करीब तीन माह पहले 30 हजार रुपये प्रतिमाह पर एक कमरा किराए पर लिया था, जिसका उपयोग वह देह व्यापार के लिए कर रहा था। आरोपी महिला युवती बहला-फुसलाकर लड़कियों को लाती थी।
पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026