आगरा। शहर में नकली किताबों के कारोबार का बड़ा रैकेट बेनकाब हुआ है। थाना लोहामंडी पुलिस ने शुक्रवार को राजामंडी चौराहा स्थित मानव बुक डिपो पर छापेमारी कर तीन प्रतिष्ठित प्रकाशनों—एमसी ग्रेव हिल एजुकेशन, जेपी ब्रदर्स मेडिकल पब्लिशर्स और स्पेक्ट्रम बुक्स प्रा. लिमिटेड—की बड़ी मात्रा में नकली किताबें बरामद कीं।
यह कार्रवाई प्रकाशनों के अधिकृत प्रतिनिधि संजय कुमार राघव की शिकायत पर की गई। शिकायत में आरोप था कि बाजार में लगातार उनकी किताबों की फर्जी प्रतियां बेची जा रही हैं, जिससे करोड़ों रुपये का राजस्व नुकसान हो रहा है।
छापे में मिलीं लोकप्रिय पुस्तकों की नकली कॉपियां
पुलिस व प्रकाशन प्रतिनिधियों द्वारा की गई जांच में कई चर्चित और उच्च मांग वाली पुस्तकों की नकली प्रतियां बरामद की गईं, जिनमें शामिल हैं—
इंडियन पॉलिटी – एम. लक्ष्मीकांत
ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ मॉडर्न इंडिया – राजीव अहीर
एसेंशियल्स ऑफ मेडिकल फिजियोलॉजी – के. सेंबुलिंगम
फार्माकॉलॉजी – केडी त्रिपाठी
पैथोलॉजी – हर्ष मोहन
इसके अलावा कई प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें और मेडिकल पाठ्यपुस्तकों की बड़ी खेप भी जब्त की गई। सभी बरामदगी की सूची तैयार कर पुलिस को सौंपी गई।
दुकान मालिक पर मुकदमा दर्ज
छापेमारी के बाद पुलिस ने मानव बुक डिपो के स्वामी संजय अग्रवाल के खिलाफ ट्रेडमार्क और कॉपीराइट एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि दुकान से कथित तौर पर फर्जी किताबें न सिर्फ खुदरा रूप में बेची जा रही थीं, बल्कि उन्हें देशभर के थोक विक्रेताओं तक भी सप्लाई किया जा रहा था।
पूरा नेटवर्क आयेगा जांच के दायरे में
प्रकाशन कंपनियों को लंबे समय से संदेह था कि बाजार में उनकी किताबों की नकली छपाई व वितरण का नेटवर्क सक्रिय है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि असली किताबों की जगह उच्च गुणवत्ता की नकली प्रतियां तैयार कर सप्लाई की जा रही थीं।
शिकायतकर्ताओं ने मांग की है कि इस पूरे रैकेट की गहन जांच की जाए और छपाई, सप्लाई चेन व वितरण से जुड़े सभी लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाए।
पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।
- योगी सरकार ने 6 IAS अफसरों की जिम्मेदारी बदली; नगेंद्र प्रताप आगरा के नए मंडलायुक्त नियुक्त - January 31, 2026
- आगरा के नामी ‘पिंच ऑफ स्पाइस’ पर ₹55,000 का जुर्माना; सर्विस चार्ज के नाम पर वसूली और बदसलूकी पड़ी महंगी - January 31, 2026
- आगरा में ऑपरेशन ‘क्लीन’ शुरू: यमुनापार के 33 शातिर अपराधी पुलिस की रडार पर; खुद कमिश्नर संभाल रहे कमान - January 31, 2026