पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना के शुरुआती रुझानों ने आरजेडी खेमे की उम्मीदों को करारा झटका दिया है। ‘अबकी बार तेजस्वी सरकार’ का नारा रुझानों में फीका पड़ता दिख रहा है। शुरुआती घंटों में ही आरजेडी सत्ता से दूर होती नजर आ रही है और भाजपा व जेडीयू से पिछड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।
यह तस्वीर उस अनुमान के ठीक उलट है, जिसमें कई एग्जिट पोल ने आरजेडी को सबसे बड़ी पार्टी बनने की भविष्यवाणी की थी। हालांकि, वास्तविक वोटों की गिनती में एनडीए भारी बढ़त की ओर बढ़ रहा है और राजद की उम्मीदें लगभग धराशायी होती दिख रही हैं।
आरजेडी का ग्राफ तेजी से नीचे
सुबह 8 बजे से जारी मतगणना में आरजेडी शुरुआत से ही पिछड़ती गई। ट्रेंड के अनुसार बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनने की ओर अग्रसर है, जबकि जेडीयू दूसरे नंबर पर है। आरजेडी तीसरे नंबर पर जाती नजर आ रही है।
सीटों का रुझान
243 सीटों के ताजा रुझानों में—
जेडीयू: 84
बीजेपी: 78
एलजेपी (आरवी): 22
हम: 4
आरएलएम: 1
आरजेडी: 39
कांग्रेस: 7
चुनाव आयोग के शुरुआती आधिकारिक रुझान भी लगभग इसी तस्वीर की पुष्टि करते हैं। दिलचस्प बात यह है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) भी कांग्रेस से आगे चल रही है।
कुल मिलाकर एनडीए 191 सीटों पर आगे है, जबकि महागठबंधन 49 सीटों पर सिमटता दिख रहा है।
साभार – मीडिया रिपोर्ट्स
- Agra News: बदमाशों के हौसले बुलंद, जज को फोन पर दी धमकी और मांगी 10 लाख की रंगदारी, थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज - January 30, 2026
- आगरा में कोहरे का कहर: दक्षिणी बाइपास पर अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत, कई वाहनों के नीचे कुचलने से क्षत-विक्षत हुआ शव - January 30, 2026
- आगरा में किसानों पर ‘केबल चोरों’ का कहर: बरहन में एक ही रात 6 नलकूपों के तार पार, सिंचाई ठप - January 30, 2026