गृह मंत्रालय ने अमरावती के केमिस्‍ट की हत्‍या का केस भी NIA को सौंपा

गृह मंत्रालय ने अमरावती के केमिस्‍ट की हत्‍या का केस भी NIA को सौंपा

NATIONAL


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के अमरावती के दवा कारोबारी उमेश कोल्हे की मौत के मामले की NIA से जांच के आदेश दिए हैं। कहा जा रहा है कि उदयपुर में कन्हैया लाल साहू के पहले कोल्हे की हत्या भी उसी तर्ज पर की गई थी।
अमरावती के कारोबारी उमेश कोल्हे की हत्या 21 जून को हुई थी। कोल्हे ने निलंबित भाजपा नेता नुपुर शर्मा के समर्थन में फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी थी। इसके बाद उनकी हत्या का अंजाम दिया गया। अमरावती पुलिस ने हत्या के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय कोर्ट ने आरोपियों की पुलिस हिरासत 5 जुलाई तक बढ़ा दी है।
कोल्हे की हत्या की जांच एनआईए को सौंपने की सूचना गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर दी है। एनआईए को हत्या में लिप्त संगठन व उसके अंतर्राष्ट्रीय कनेक्शन व अन्य पहलुओं की गहन जांच का आदेश दिया गया है।
अमरावती के डीसीपी विक्रम सैली ने बताया कि कोल्हे की हत्या के मामले में अब तक छह लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। उनके खिलाफ भादंवि की धारा 302 यानी हत्या, आपराधिक साजिश के लिए धारा 120 बी. और धारा 34 लगाई गई है। सैली ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या लगता है कि यह हत्या भी नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखने पर की गई है। उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल साहू की हत्या भी नुपुर के समर्थन में पोस्ट लिखने के चलते की गई थी।
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh