आगरा: जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन में जनपद में अवैध खनन, ओवरलोडिंग और बिना अनुमति परिवहन के खिलाफ चलाया जा रहा सख्त अभियान लगातार जारी है। इस विशेष अभियान में राजस्व, खनन, परिवहन और पुलिस विभाग की संयुक्त टास्क फोर्स प्रतिदिन क्षेत्रवार निरीक्षण और कार्रवाई कर रही है।
बुधवार को भी टीमों ने जिले के विभिन्न मार्गों पर 215 वाहनों की गहन चेकिंग की। जांच के दौरान बिना आईएसटीपी, बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट, ओवरलोडिंग और अनियमित परमिट वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की गई। अभियान के तहत 9 वाहन जब्त/अवरुद्ध, 8 वाहनों के विरुद्ध चालान, और 71 वाहनों को एचएसआरपी नंबर प्लेट न होने पर चालान जारी किए गए।
प्रशासन की सख्त निगरानी
अभियान का उद्देश्य जिले में सक्रिय खनन माफिया और ओवरलोड ट्रांसपोर्ट नेटवर्क पर रोक लगाना है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अवैध खनन, ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग और अवैध परिवहन में लिप्त किसी भी वाहन को बख्शा नहीं जाएगा।
हर थाना क्षेत्र में संयुक्त टीमों द्वारा निरंतर निगरानी रखी जा रही है और नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों और वाहन स्वामियों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है।
आधुनिक तकनीक से होगी निगरानी
प्रशासन ने संकेत दिया है कि आगे चलकर ड्रोन सर्वे और जीपीएस ट्रैकिंग के माध्यम से खनन गतिविधियों की निगरानी की जाएगी ताकि अवैध कार्यों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।
डीएम का संदेश
डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि “अवैध खनन और ओवरलोडिंग से न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान होता है, बल्कि सड़कों की स्थिति बिगड़ती है और आम जनता की सुरक्षा खतरे में पड़ती है। इन गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
- कंगना रनौत के खिलाफ किसानों के अपमान व राष्ट्रद्रोह मामले में रिवीजन याचिका स्वीकार, 29 नवम्बर को पुनः सुनवाई - November 12, 2025
- Agra News: ताजमहल के पास सक्रिय टूरिस्ट ठगी गैंग का भंडाफोड़, 7 शातिर गिरफ्तार - November 12, 2025
- Agra News: अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, 9 वाहन जब्त, 79 पर चालान - November 12, 2025