आगरा। शमसाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। सड़क किनारे पानी में एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान नगला कली निवासी 30 वर्षीय सूरज पुत्र मुन्नालाल के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने आशंका जताई है कि शराब के नशे में बाइक फिसलने से सूरज पानी में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना इरादतनगर बाईपास तिराहे के पास की बताई जा रही है। सुबह राहगीरों ने एक युवक को हेलमेट पहने औंधे मुंह पानी में पड़ा देखा, जिसके पास उसकी मोटरसाइकिल भी थी। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना शमसाबाद के इंस्पेक्टर पवन सैनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया।
पुलिस जांच में सामने आया कि सूरज अपने भाई चंद्रभान की साली की शादी में ग्राम नरीपुरा आया हुआ था। मृतक के भाई के अनुसार, सूरज ने शादी में काफी शराब पी रखी थी और रात में ही अपने बहनोई की बाइक लेकर घर के लिए निकल पड़ा था। वह रातभर घर नहीं लौटा, और सुबह उसका शव सड़क किनारे पानी में मिला।
सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एस.एन. मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
इंस्पेक्टर पवन सैनी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर पड़ताल की जा रही है। फिलहाल परिवार ने बताया है कि सूरज की मौत नशे की हालत में बाइक का संतुलन बिगड़ने के कारण हुई।
- ग्रेटर नोएडा: स्पेशल बच्चों के लिए चलाया गया प्लेसमेंट ड्राइव, 28 छात्रों को मिला रोजगार का अवसर - November 4, 2025
 - वेब सीरीज़ ‘कपाट’ से नई उड़ान भरने को तैयार अभिनेता कन्हैया यादव - November 4, 2025
 - 7 नवंबर से खुलेगा पाइन लैब्स का आईपीओ, विदेशी विस्तार और टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट के लिए कंपनी जुटाएगी पूंजी - November 4, 2025